Friday, October 17, 2008

शुरू में घबरा जरूर गई थी, लेकिन. : नेहा ओबेराय

-सौम्या अपराजिता
सफलता की आशा में प्रारंभिक संघर्ष के दौर से गुजर रही हैं नेहा ओबेराय। उनकी पहली दो फिल्में दस कहानियां और वुडस्टॉक विला बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल जरूर नहीं कर पाई, लेकिन उनका हौसला कम नहीं हुआ है। दरअसल, निरंतर प्रयास करने में यकीन रखने वाली नेहा ने अब अपनी आने वाली फिल्म ईएमआई पर नजरें टिका रखी हैं। इस फिल्म में संजय दत्त, उर्मिला मातोंडकर, अर्जुन रामपाल, आशीष चौधरी सरीखे कलाकारों के साथ नेहा भी ईएमआई में रोचक भूमिका निभा रही हैं।
नेहा से बातचीत की शुरुआत होती है इस सवाल के साथ कि उनकी फिल्में दस कहानियां और वुडस्टॉक विला बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं! क्या शुरुआती असफलता से निराश हुई? वे बताती हैं, निराश जरा भी नहीं होती, क्योंकि मैं पॉजिटिव सोच वाली लड़की हूं। सच तो यह है कि लाइफ में बहुत कुछ अच्छा और बेहतर होगा, यही सोचकर अपना काम करती हूं। वैसे, वुडस्टॉक विला से उम्मीदें जरूर थीं। हो सकता है कि सही समय पर रिलीज नहीं होने के कारण दर्शक वुडस्टॉक विला की ओर आकर्षित नहीं हो सके। वैसे, मेरा मानना यही है कि चूंकि उस समय आईपीएल के मैच चल रहे थे, इसलिए इसका खामियाजा इस फिल्म को भुगतना पड़ा। खैर, मुझे दर्शकों ने पसंद किया, इतना ही काफी है। फिलहाल ईएमआई की रिलीज का इंतजार कर रही हूं। संभव है कि इससे मेरी सफल फिल्मों का सिलसिला शुरू हो जाए।
ईएमआई में नेहा क्या कर रही हैं? किस तरह की भूमिका है उनकी? वे बताती हैं, मैं एक हाउस वाइफ की भूमिका निभा रही हूं, जिसकी नई-नई शादी हुई है। वह नया घर खरीदना चाहती है। उसकी इसी इच्छा को पूरा करने के लिए उसके पति ने बैंक से हाउस लोन लिया है। किसी कारणवश उसका पति हाउस लोन समय पर नहीं चुका पाता है। ऐसे में बैंक वाले परेशान करना शुरू करते हैं। संजय दत्त, जो सत्तार भाई की भूमिका निभा रहे हैं, मुझे और मेरे पति की सहायता इसमें करते हैं। फिल्म ईएमआई का विषय काफी अलग और रोचक है। इस बारे में नेहा कहती हैं, जी बिल्कुल। काफी ओरिजिनल कॉन्सेप्ट है। आज बड़े शहरों में लगभग हर व्यक्ति किसी-न-किसी वजह से बैंक से लोन लेता है। इससे उसे लाभ भी होते हैं, तो कुछ परेशानियों से भी गुजरना पड़ता है। इन्हीं बातों को बड़े रोचक अंदाज में ईएमआई में दिखाया गया है। सच कहूं, तो इसकी स्क्रिप्ट से हर आदमी खुद को जोड़ेगा। कई सितारे हैं ईएमआई में। इन सबके बीच नेहा स्वयं को कहां पाती हैं? वे स्पष्ट करती हैं, मेरी भूमिका उतनी ही महत्वपूर्ण है, जितनी दूसरे आर्टिस्टों की। दरअसल, इसमें एक साथ तीन कहानियां चलती हैं, जिनमें एक कहानी मेरी और आशीष चौधरी की है। खैर, वैसे भी मेरा मानना यही है कि भूमिका छोटी हो या बड़ी, जरूरी है उसका असरदार होना। कई बार दो दृश्यों में भी आर्टिस्ट अपनी उपस्थिति से दर्शकों को प्रभावित कर देता है। मैं भी चाहती हूं कि मेहनत और लगन के बल पर हर भूमिका को इस अंदाज में निभाऊं कि दर्शक मेरी प्रशंसा करें।
फिल्म में संजय दत्त जैसे सीनियर ऐक्टर के साथ काम करने का मौका नेहा को मिला है। उनसे क्या सीखा उन्होंने? वे याद करते हुए बताती हैं, सच तो यह है कि वे लिजॅन्ड हैं और बचपन से ही संजय सर मेरे फेवॅरिट ऐक्टर रहे हैं। जब मुझे पता चला था कि ईएमआई में उनके साथ काम करना है, तो मैं थोड़ी घबरा जरूर गई थी, लेकिन उनके प्रोफेशनल अंदाज से बहुत कुछ आसान हो गया। वे अपने को-आर्टिस्ट को अपने व्यवहार से सहज फील कराते हैं। उनके सहयोग से शूटिंग तय वक्त से पहले ही पूरी हो जाती थी। संजय सर से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला, साथ ही शूटिंग के दौरान उनका पूरा सहयोग भी मिला। फिल्म में आशीष चौधरी नेहा के साथी कलाकार हैं। वे उन्हें इस रूप में कैसा पाती हैं? चूंकि आशीष के साथ ईएमआई में मेरी जोड़ी बनी है, इसलिए मेरे अधिकांश दृश्य उन्हीं के साथ हैं। वे बेहद चिल्डआउट पर्सन हैं। अगर मुझे रिहर्सल की जरूरत होती थी, तो वे भी बिना किसी जरूरत के मेरे साथ रिहर्सल करते थे। आशीष के साथ काम करने में मैं सहज थी। कहती हैं नेहा। अंत में उनसे बात होती है कि ईएमआई के बाद किस फिल्म में दर्शक उन्हें देखेंगे? वे बताती हैं, जल्द ही अष्टविनायक क्रिएशन के साथ एक फिल्म की घोषणा होगी। चूंकि सब कुछ अभी शुरुआती दौर में है, इसलिए फिलहाल कुछ ज्यादा नहीं बता सकती। बस, इतना जरूर जानती हूं कि उसे सोहम शाह डायरेक्ट करेंगे।

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणियों का स्वागत है...