Showing posts with label सलमान खान. Show all posts
Showing posts with label सलमान खान. Show all posts

Sunday, September 8, 2013

सलमान के साए में ..


-सौम्या अपराजिता
नवोदित अभिनेत्रियां ही नहीं, नवोदित अभिनेता भी सलमान खान की छत्रछाया में अपने फ़िल्मी करियर को निखारना और संवारना चाहते हैं। बड़े दिल वाले सलमान अपनी पसंद के नए अभिनेताओं को अभिनय,स्टारडम और आकर्षण को बरकरार रखने के गुरुमंत्र देते रहते हैं। ऐसे अभिनेताओं की लम्बी फेहरिस्त है जिनके सिर पर सलमान खान का हाथ है,जो सलमान के मार्गदर्शन में अपने फ़िल्मी करियर को ऊँचाइयों तक ले जाने के सपने देख रहे हैं।
.......................................................................................................................


सूरज का उदय
सलमान खान के मार्गदर्शन का सुख पा रहे संघर्षरत अभिनेताओं में सूरज पंचोली का नाम इन दिनों सुर्ख़ियों में है। पिछले दिनों जब जिया खान खुदकुशी मामले में आदित्य पंचोली के पुत्र सूरज पंचोली को जमानत मिली,तो वे सीधा सलमान खान से मिलने 'मेंटल' के सेट पर हैदराबाद पहुँच गए। सलमान ने सूरज को मुश्किलों से निकालने की जिम्मेदारी अपने सर ले ली है। उन्होंने सूरज को सलाह देते हुए कहा है कि अब वे अपना पूरा ध्यान करियर पर लगायें। गौरतलब है कि सूरज की पहली फिल्म 'हीरो' की रीमेक है जिसका निर्माण सलमान खान कर रहे हैं। सलमान खान से जुडी एक विशेष बात है कि वे मुश्किलों में भी अपने करीबियों का साथ नहीं छोड़ते है। मुश्किल की घडी में सूरज का संबल बने हैं सलमान। सलमान खान ने सूरज पंचोली के माता-पिता से साफ कह दिया है कि अब से सूरज के बारे में मीडिया समेत तमाम सवालों के जवाब खुद देंगे।

अर्जुन के सारथी
नयी पीढ़ी के प्रतिभावान अभिनेताओं में एक अर्जुन कपूर को भी अभिनय की राहों का रास्ता सलमान ने ही दिखाया था। सलमान खान को अर्जुन अपना 'फ्रेंड,फिलोसोफर और गाइड' मानते हैं। अर्जुन कहते हैं,' असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में 'कल हो ना हो' और 'सलाम-ए-इश्क' जैसी फिल्में मैं कर रहा था।  उसी दौरान सलमान खान से मुलाकात हुई और उन्होंने मुझे कहा कि तुम हीरो क्यों नहीं बनते। इतनी बड़ी हस्ती को मैं ना नहीं कह सका। उनका मुझ पर विश्वास देख मैं दंग रह गया। मैंने सोचा करके देखते हैं। मुझे इस बात पर आश्चर्य भी हो रहा था कि सलमान भाई ने मेरे 140 किलोग्राम के वजन को देखते हुए यह बात कही थी। लगभग चार वर्ष तक मैं  सलमान भाई के साथ रहा। उनकी हर बात मैंने मानी चाहे खाना हो या वर्कआउट। वे बारीकी से मुझ पर नजर रखते थे। उन्होंने ही मुझे मेरी क्षमताओं का एहसास दिलाया, जिसे न तो मैंने और न ही मेरे परिवार ने स्वीकारा था। उन्होंने मुझे चार साल तक प्रशिक्षित किया और मेरा मार्गदर्शन किया।'


वरुण की प्रेरणा
डेविड धवन के सुपुत्र वरुण धवन के करियर में सलमान खान का योगदान महत्वपूर्ण है। पापा डेविड धवन निर्देशित फिल्मों में सलमान खान की मौजूदगी का फायदा वरुण को हुआ। वरुण ने सलमान खान का  स्टारडम करीब से देखा है।  सलमान भी समय-समय पर वरुण को प्रोत्साहित करते रहते हैं। सलमान ने पिछले दिनों वरुण की प्रशंसा में कहा था,'हिंदी फिल्मों के  'नेक्स्ट बिग किड' वरुण है। मैं वरुण की पर्सनालिटी और एक्टिंग से बेहद प्रभावित हूं।' वरुण पर सलमान खान का इतना असर है कि उनके लुक और हाव-भाव की तुलना सलमान से की जाती है।


 पुलकित के प्रिय
छोटे पर्दे से बड़े पर्दे का रुख करने वाले पुलकित सम्राट के करियर संवारने की जिम्मेदारी सलमान खान ने संभाल ली है। सलमान पुलकित को करियर से सम्बंधित सलाह देते रहते हैं। साथ ही,सलमान की पहल से उन्हें 'मेंटल' और अतुल अग्निहोत्री की फिल्म 'ओ तेरी' में नायक की भूमिका निभाने का अवसर मिला है । गौरतलब है कि ओ तेरी'  में सलमान कैमियो कर रहे है। पुलकित कहते हैं,'सलमान मेरे संरक्षक हैं। अगर वह किसी को  पसंद करते हैं तो उसे आगे बढ़ाने के लिए किसी भी हद तक जाकर उसकी मदद करते हैं। उनका दिल सोने का है और वह हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे उनका सहयोग मिला।’सलमान को नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए जाना जाता है। पुलकित को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने एक अवॉर्ड समारोह में उन्हें  कई बड़े निर्देशकों से मिलवाया। गौरतलब है कि सलमान खान का रितिक रोशन  के फ़िल्मी करियर में  भी अमूल्य योगदान है। सलमान ने रितिक  के व्यक्तित्व को अपनी देखरेख में संवारा था ताकि  सिल्वर स्क्रीन पर रितिक  की पहली धमक प्रभावशाली लगे।


राम के राजदार
चिरंजीवी के पुत्र रामचरण तेजा को हिंदी फिल्मों में  ्थापित करने का उत्तरदायित्व सलमान खान ने अपने हाथों में ले लिया है। चिरंजीवी और सलमान बहुत अच्छे गहरे दोस्त है। यही वजह है कि सलमान ने तेजा के हिंदी फ़िल्मी करियर को संवारने की  जिम्मेदारी ली है| कहा जा रहा है कि सलमान की पहल से रामचरण की पहली हिंदी फिल्म 'ज़ंजीर' में बदलाव किये गए हैं। तेजा जब मुंबई में होते हैं तो वे अपना अधिकांश वक़्त सलमान के साथ ही बिताते हैं। दरअसल,सलमान की छत्रछाया में रहकर हिंदी फिल्मी दुनिया में अपनी जमीन तलाश कर रहे हैं राम चरण।

 सलमान खान के साथ,मार्गदर्शन और अनुभव से लाभान्वित हो रहे ये अभिनेता भाग्यशाली हैं ...। संभव है कि सलमान के साए में रहते हुए एक दिन कटरीना कैफ और सोनाक्षी सिन्हा की तरह उनका करियर भी सफलता के सोपान छूने लगे ....।