Monday, February 27, 2017

फिर आ रहा है 'बाहुबली'

-सौम्या अपराजिता
एक बार फिर 'बाहुबली' अपनी भव्यता और तकनीकी उत्कृष्टता के साथ दर्शकों को रिझाने आ रहा है। इस बार 'बाहुबली' पहले से ज्यादा शानदार है। तकनीक ने उसे और भी प्रभावशाली बना दिया है। यहां बात हो रही है एस राजामौली की बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'बाहुबली:द कंक्लूजन' अर्थात 'बाहुबली 2' की। पिछले दो वर्षों से बेसब्री से इंतज़ार कर रहे दर्शकों को 'बाहुबली 2' के प्रदर्शन के बाद पता चल जाएगा कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? दरअसल, दो वर्ष पूर्व प्रदर्शित हुई 'बाहुबली' के बाद इस सवाल के प्रति दर्शकों को जिज्ञासा ने ही एस राजामौली को 'बाहुबली' के  सीक्वल को बनाने की प्रेरणा दी। परिणामस्वरूप 'बाहुबली 2' के निर्माण की योजना बनी और अब दो वर्ष के अथक परिश्रम और बड़े पूँजी निवेश के बाद 'बाहुबली 2' प्रदर्शन के लिए तैयार है।
रिलीज से पहले हिट
उल्लेखनीय है कि एस एस राजामौली की 'बाहुबली 2' ने प्रदर्शन से पूर्व ही सेटेलाइट राइट के जरिए 500 करोड़ का कारोबार कर लिया है। चार भाषाओं तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी में एकसाथ प्रदर्शित हो रही 'बाहुबली 2' के विषय में एक और उल्लेखनीय तथ्य है कि करण जौहर की धर्मा प्रोडक्‍शन ने इसके हिंदी संस्करण के अधिकार को 120 करोड़ रुपये में खरीदा है। गौरतलब है कि 'बाहुबली' हिंदी में डब की गई दक्षिण भारत की पहली ऐसी फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का व्यवसाय किया था।
भव्य और शानदार
ज्ञात तथ्य है कि 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?' सवाल के जवाब के कारण 'बाहुबली 2' इस वर्ष की सर्वाधिक बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है। फ़िल्म के प्रति दर्शकों की इसी उत्सुकता को ध्यान में रखते हुए इसे और भी भव्य और तकनीकी रूप से समृद्ध बनाने की कोशिश की गयी है। फ़िल्म के विजुअल इफ़ेक्ट को दमदार और विश्वसनीय बनाने के लिए पूरी ताकत और मेहनत झोंक दी गयी है। 'बाहुबली 2' के विज़ुअल इफ़ेक्ट्स सुपरवाइज़र आरसी कमलाकन्नन के अनुसार,' यह बेहद मुश्किल काम है, लेकिन इससे बहुत संतुष्टि भी मिलती है।'बाहुबली 2' के विज़ुअल इफ़ेक्ट्स का काम हाथ में लिए तक़रीबन 15 महीने हो चुके हैं। लगभग सभी बड़े वीएफ़एक्स स्टूडियो में काम चल रहा है। पोस्ट प्रोडक्शन का काम दुनियाभर के 33 स्टूडियो में चल रहा है।' जहां तक 'बाहुबली 2' के बजट का सवाल है,तो वह भी बेहद उल्लेखनीय है। निर्माता शोबु यरलगड्डा के अनुसार,' बजट का बड़ा हिस्सा इसकी मेकिंग पर खर्च हुआ है। मुझे ख़ुशी है कि पैसा फ़िजूल नहीं गया। 'बाहुबली' की दोनों फ्रेंचाइजी पर लगभग 450 करोड़ का खर्च आया है। कई लोगों ने सोचा कि इतना पैसा खर्च करना बेवकूफ़ी है। मेरे ज़हन में भी ये बात आती थी कि क्या मैं सही काम कर रहा हूं? और सच कहूं तो 'बाहुबली' की रिलीज़ से पहले तक मुझे भी अंदाज़ा नहीं था कि इस तरह के रिटर्न्स मिलेंगे।'
सृजन और तकनीक का तालमेल
'बाहुबली' के बाद 'बाहुबली 2' के कला निर्देशन की भी जिम्मेदारी संभाली है साबू सायरिल ने। 'बाहुबली 2' के लिए उन्होंने अपनी सृजनशीलता को नया और वृहत आयाम दिया है। वे बताते हैं,'बाहुबली' एक बड़ा प्रोजेक्ट था। जब यह प्रोजेक्ट सफल हो गया तो हमें पार्ट 2 में और भी चीजें करने की हिम्मत आ गई। इसलिए पार्ट 2 के लिए मुझे बड़ा बजट और मैटेरियल मिला। बाहुबली के लिए नया साम्राज्य बनाया गया। हालांकि, मैं इसके बारे में ज्यादा जानाकारी शेयर नहीं कर सकता। इन सबके लिए मुझे बहुत ज्यादा रिसर्च करनी पड़ी। अधिकांश लोगों का सोचना था कि 'बाहुबली' में कंप्यूटर ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन ऐसा है नहीं। उदाहरण के तौर पर जब घोड़ा युद्ध में गिरता है तो वह असली नहीं होता। ना ही कंप्यूटर ग्राफिक्स होता है। हम उन घोड़ों को बनाते हैं ताकि उन्हें असली जानवर को बिना नुकसान पहुंचाए हम उन्हें दिखा सकें। हम लोग रियल लुकिंग ह्यूम डमी बनाते हैं जिन्हें युद्ध में गिरते हुए और ऊंचाई से फेंकते हुए देखा जा सकता है। हमने 'बाहुबली-2' के लिए ऐसे हथियार भी बनाए हैं जो कलाकार को नुकसान पहुंचाए बिना असली दिखें।'
इंटरनेट की सेंध
गौरतलब है कि तमाम मेहनत और सावधानी के बाद भी 'बाहुबली 2' का नौ मिनट लंबा वॉर सीक्वेंस पिछले दिनों इंटरनेट पर लीक हो गया था जिस्कर बाद निर्देशक एसएस राजमौली ने हैदराबाद के जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन में इस घटना की शिकायत दर्ज करवाई थे। इस शिकायत के चलते पुलिस ने एक ग्राफिक डिजाइनर को फिल्म की फुटेज चुराने को लेकर गिरफ्तार किया। हालांकि, राजामौली ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर सीन को इंटरनेट से हटवा दिया, लेकिन उससे पहले यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी थी। दरअसल,जब से 'बाहुबली 2' की शूटिंग शुरू हुई है,तब से इस फिल्म के सेट से कुछ-न-कुछ लीक होने की ख़बरें सुर्खियां बनती रही हैं। हालांकि... 'बाहुबली 2' की पटकथा की गोपनीयता के मद्देनजर सेट पर मोबाइल फोन तक बैन कर दिए थे।
कसौटी पर कलाकार
'बाहुबली' में राजा भल्लादेव के किरदार में राणा डुग्गुबाती ने प्रभावी अभिनय किया था। 'बाहुबली 2' में उनका किरदार और भी दमदार होने वाला है। फ़िल्म में अपने किरदार को और असरदार बनाने के लिए राणा ने करीब 5 महीने रोज ढाई घंटे अपनी बॉडी पर मेहनत किया है,वहीँ बाहुबली की केंद्रीय भूमिका निभाने वाले अभिनेता प्रभास भी काफी उत्साहित हैं। प्रभास इस बार 'बाहुबली 2' में बाहुबली और शिवुडु की दोहरी भूमिका निभा रहे हैं। ये दोनों भूमिकाएं एक दूसरे से एकदम अलग है। इन दोनों भूमिकाओं को निभाने के लिए प्रभास ने बेहद चुनौतियां झेली हैं। शिवुडु के किरदार के लिए प्रभास को सामान्य सा दिखना था जिसमे उन्हें अपने शरीर का वजन 80 से 88 किलो रखना था,बाहुबली के किरदार के लिए करीब अपना वजन 105 किलो रखना था। इन दोनों रुपों के लिए प्रभास ने बेहद मेहनत की,साथ-ही-साथ अलग-अलग डाइट चार्ट फॉलो किया।
एक और 'बाहुबली'!
रोचक तथ्य है कि 'बाहुबली' अर्थात 'बाहुबली:द बिगनिंग' और 'बाहुबली 2' अर्थात 'बाहुबली:द कंक्लूजन' के बाद एक और संस्करण निर्माण की दिशा में अग्रसर है। इसका संकेत पिछले दिनों एस एस राजामौली ने 'जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल' में दिया। एसएस राजामौली ने लिटलेचर फेस्टिवल में पुस्तक लॉन्च की जिसमें 'बाहुबली बिगिनिंग' से भी पहले की कहानी कही गई है। यह पुस्तक है-'राइज़ ऑफ़ शिवगामी- बाहुबली बिफोर द बिगिनिंग'। गौरतलब है कि 'राइज़ ऑफ़ शिवगामी' बाहुबली सीरीज़ की पहली बुक है जिसमें 'बाहुबली- द बिगिनिंग' से भी पहले की कहानी कही गई है। इस नॉवल में शिवगामी को अपने पिता की हत्या का बदला लेते हुए दिखाया जाएगा। संभव है कि 'बाहुबली 2' की सफलता के बाद इस पुस्तक की कहानी को फ़िल्म में उकेरने की योजना बने और दर्शक एक बार फिर 'बाहुबली' की रोचक कहानी के नए आयाम को सिल्वर स्क्रीन पर देख पाएं। हालांकि..फ़िलहाल 'बाहुबली 2' अर्थात 'बाहुबली: द कंक्लूजन' के प्रदर्शन पर निगाहें टिकी हैं...क्योंकि यह जानना जरुरी है कि...'आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?'

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणियों का स्वागत है...