Saturday, May 25, 2013

ग्लैमर की रेस . . .

-सौम्या अपराजिता 

हिद्नी फिल्मों की चमकीली दुनिया ग्लैमर और खूबसूरती की देवियों के इर्द-गिर्द घूमती है। यह सच है कि हिंदी फिल्में पुरुष प्रधान है,पर यह भी सच है कि अभिनेत्रियों के ग्लैमर और मोहक अदाओं के बिना मुख्य धारा की हिंदी फिल्मों की कल्पना करना संभव नहीं है। हिंदी फिल्मों के ग्लैमरस पहलू का प्रतिनिधित्व करने वाली अभिनेत्रियों की भीड़ में कुछ ही ऐसी होती हैं, जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनती हैं। इन्हीं अभिनेत्रियों के बीच फिल्म प्रेमियों को रिझाने की होड़ लगी रहती है। ये अभिनेत्रियाँ प्रसंशकों के बीच अपनी पैंठ बनाए रखने के लिए जी तोड़ मेहनत करती हैं। मौजूदा दौर में प्रियंका चोपड़ा,कटरीना कैफ, करीना कपूर,दीपिका पादुकोण और सोनाक्षी सिन्हा ऐसी ही अभिनेत्रियाँ हैं। हिंदी फिल्मों की इन पांच शीर्ष अभिनेत्रियों के बीच एक-दूसरे से आगे निकलने की रेस लग चुकी है। 
बजेगा प्रियंका का डंका
प्रियंका चोपड़ा की पिछली फिल्म' दीवाना मैं दीवाना' बिना किसी चर्चा के सिनेमाघरों से कुछ ही दिनों में उतर गयी। इन दिनों 'शूटआउट एट वडाला' के गीत 'बबली बदमाश' में अपनी ग्लैमरस मौजूदगी दर्ज करा रही प्रियंका जल्दी ही अमिताभ बच्चन अभिनीत 'जंजीर' की रीमेक जंजीर में दिखेंगी। 'जंजीर' के बाद प्रियंका राकेश रोशन निर्देशित 'कृष 3' और यशराज फिल्म्स की फिल्म 'गुंडे' में दर्शकों की कसौटी पर होंगी। 'जंजीर' में प्रियंका के नायक दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार राम चरण तेजा होंगे,तो 'कृष 3' में प्रियंका एक बार फिर रितिक रोशन के साथ नज़र आयेंगी, वहीं  'गुंडे' में अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह के साथ देसी गर्ल की जोड़ी जमेगी। प्रियंका अपनी हर फिल्म से सफलता की उम्मीद रखती हैं। उनके लिए हर फिल्म महत्वपूर्ण है। वह कहती हैं,'जब मैं कोई फिल्म करती हूं  तो उम्मीद करती हूं  कि  वह दर्शकों को भी पसंद आयेगी। अपनी हर फिल्म की रिलीज़ के पहले मेरे दिल की धड़कन बढ़ जाती है। ऐसा लगता है कि मेरी परीक्षा का रिजल्ट आने वाला हो।'
जादू चलेगा कटरीना का 
मौजूदा दौर की सबसे सफल अभिनेत्री कटरीना कैफ इस वर्ष सिनेमाघरों में कम ही नज़र आयेंगी। कटरीना की दो फिल्में ही इस वर्ष प्रदर्शित होंगी। भारतीय सिनेमा के सौ वर्ष पुरे करने के उपलक्ष में निर्मित 'बॉम्बे टॉकीज़' में चार कहानियों के एक हिस्से में कटरीना नजर आयेंगी,तो वर्ष के आखिर में रिलीज़ होने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्म 'धूम 3' में आमिर खान के साथ मिलकर कटरीना सिल्वर स्क्रीन पर अपना जादू चलाएंगी। कहा जा रहा है कि 'धूम 3' में कटरीना की धमाकेदार मौजूदगी उनकी प्रतिद्वंद्वी अभिनेत्रियों के लिए चिंता की वजह बन सकती हैं। कटरीना अब फिल्मों के चुनाव में सावधानी बारात रहीं हैं। वह कहती हैं,'एक ही चीज़ बार- बार करना आसान है,पर आपको वाही चीज़ बार-बार करने में बोरियत होने लगती है। एक वक़्त ऐसा आता है जब आप एक्सपेरिमेंट के लिए तैयार हो जाते हैं। मेरे लिए भी वैसा वक़्त आ गया है।'
छा जाएँगी करीना 
शादी के बाद करीना कपूर ने भी फिल्मों में अपनी व्यस्तता अपेक्षाकृत कम कर दी है। यही वजह है कि इस वर्ष करीना की दो फिल्में ही सिनेमाघरों में होगी। पहली फिल्म है 'सत्याग्रह'। प्रकाश झा निर्देशित और अमिताभ बच्चन अभिनीत 'सत्याग्रह' में करीना दमदार भूमिका में दिखेंगी। दूसरी फिल्म है 'गोरी तेरे गाँव में'। करन जोहर निर्मित 'गोरी तेरे गाँव' में करीना एक बार फिर इमरान खान के साथ रोमांस करती नजर आयेंगी। 'एक मैं और एक तू' की सफलता के बाद इमरान खान के साथ करीना की जोड़ी दर्शकों को कितनी पसंद आती है यह तो वक़्त बताएगा। जहाँ तक करीना की बात है तो वे अपनी दोनों फिल्मों को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
रंग लाएगी दीपिका की मेहनत 
दीपिका पदुकोन के लिए आने वाले कुछ महीनें बेहद महत्वपूर्ण हैं। उनकी तीन बड़ी फिल्में इस वर्ष प्रदर्शित होंगी।' रेस 2' से सफलता का स्वाद चख चुकी दीपिका की फिल्म जो सबसे पहले दर्शकों की कसौटी पर होगी, वह है 'ये जवानी है दीवानी'। पूर्व प्रेमी और वर्त्तमान मित्र रणबीर कपूर का साथ दीपिका के लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आ सकता है और' ये जवानी है दीवानी' की सफलता के बाद वे शीर्ष की अभिनेत्री बनाने की  रेस में और आगे बढ़ सकती हैं। 'ये जवानी है दीवानी' के बाद दीपिका 'राम लीला' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' में नजर आयेंगी। संजय लीला भंसाली की 'रामलीला' में रणवीर सिंह के साथ उनकी जोड़ी अभी से चर्चा मैं है। 'रामलीला' की यह पूर्व प्रसिद्धि दीपिका के लिए खुशखबरी लेकर आती है या नहीं . .इसपर फिल्म विशेषग्यों की नजर है। 'चेन्नई एक्सप्रेस' में दीपिका अपने पहले साथी कलाकार शाहरुख़ खान के साथ दिखेंगी। रोहित शेट्टी निर्देशित इस फिल्म को लेकर फिल्म प्रेमियों के बीच अच्छी-खासी उत्सुकता है। खुद से जुडी दर्शकों की उमीदों के विषय में दीपिका कहती हैं,'मुझे यह पता है कि दर्शकों की उमीदें मुझसे बढ़ गयी हैं,पर मैं नर्वस नहीं होती हूं। अगर मैं उमीदों और जिम्मेदारियों के विषय में सोचने लगूंगी,तो अपने काम को एन्जॉय नहीं कर पाउंगी।'
उम्मीदों पर खरी उतरेंगी सोनाक्षी 
सोनाक्षी सिन्हा की फिल्मों की सूची ही उनकी व्यस्तता की बानगी है। सोनाक्षी की आने वाली फिल्मों की सूची में पहला नाम 'लूटेरा' का है। विक्रम मोटवानी निर्देशित 'लूटेरा' में सोनाक्षी की जोड़ी बनी है रणवीर सिंह के साथ। लूटेरा को सोनाक्षी अपनर करियर की महत्वपूर्ण फिल्म मानती हैं। वह कहती हैं ,'लूटेरा' में मेरी भूमिका बेहद दमदार है। मुझे लगता है कि दर्शकों को मेरी अब तक की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस 'लूटेरा' में देखने को मिलेगी।' 'लूटेरा' के बाद सोनाक्षी नज़र आयेंगी सैफ अली खान के साथ 'बुलेट राजा' में। तिग्मांशु धुलिया की इस फिल्म के बाद शाहिद कपूर के साथ 'रैम्बो राजकुमार' में सोनाक्षी के रूप का जादू चलेगा,तो अक्षय कुमार के साथ एक बार फिर सोनाक्षी की जोड़ी जमेगी 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' में।
ज़रा हट के 
 खुद को शीर्ष अभिनेत्रियों की सूची में शामिल करने वाली अभिनेत्रियाँ जहाँ खुद को बड़े निर्माता-निर्देशकों और अभिनेताओं के साथ मिलकर दर्शकों को रिझाने का प्रयास करती हैं,वहीँ एक ऐसी अभिनेत्री भी है जिसने अभिनय कला और प्रतिभा से दर्शकों को अपना कायल बनाया है। बात हो रही है विद्या बालन की। विद्या का मकसद दूसरी अभिनेत्रियों से आगे निकलना नहीं,बल्कि दमदार भूमिका वाली अच्छी फिल्में करना है। आने वाले दिनों में भी विद्या ऐसा ही करती नजर आएँगी। इमरान हाश्मी के साथ 'घनचक्कर' और फरहान अख्तर के साथ 'शादी के साइड इफेक्ट्स' में विद्या हमेशा की तरह कुछ अलग और विशेष करती नज़र आएँगी। उल्लेखनीय है की विद्या की ये दोनों ही फिल्में हलके-फुल्के मिजाज़ की हैं।  

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणियों का स्वागत है...