Thursday, October 23, 2008

बुरा तो लगता है पर क्या करें: डीनो मोरिया

[सौम्या अपराजिता]
डीनो मोरिया अपने फिल्मी कॅरियर को नए सिरे से निखारने और संवारने में लग गए हैं। अपने फिल्मी कॅरियर के प्रति समीक्षात्मक नजरिया रखने वाले डीनो जल्द ही प्रदर्शित होने वाली फिल्म हीरोज में आर्मी ऑफिसर की भूमिका में दिखेंगे। ढेर सारे सितारों से सजी इस फिल्म को लेकर डीनो बेहद उत्साहित हैं।
हीरोज के कथानक और भूमिका के विषय में बताएं?
हीरोज में तीन कहानियां हैं जिनमें एक सलमान भाई की है, एक सनी एवं बॉबी की और एक मेरी और मेरे पिता जी की। मैं आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभा रहा हूं। मेरे पिता की भूमिका मिथुन दा निभा रहे हैं। अगर,सभी कहानियों को अच्छी तरह फिल्म में पिरोया गया तो निश्चित रूप से हीरोज सक्सेसफुल होगी। मुझे लगता है, जो लोग हीरोज देखेंगे वे रोएंगे और कुछ दृश्यों में हंसेंगे भी।
मिथुन दा के साथ काम का अनुभव बांटना चाहेंगे?
जब वे शूट करते थे तब मैं हमेशा उन्हें देखा करता था। वे किस तरह कैमरा ऑन होने पर अपना रिएक्शन देते हैं? वे क्या क्या करते हैं? यह सब देखकर मैं उनसे सीखने की कोशिश करता था। मेरे लिए मिथुन दा के साथ काम करना एक लर्निग प्रोसेस था। अनुभवी एक्टर के साथ काम करने का यही फायदा होता है कि हम भी उनसे प्रेरित होकर और अच्छा करना चाहते हैं। शूटिंग के बाद जब पैकअप होता था तब वे हमसे अपनी जिंदगी और कॅरियर से जुड़ी ढेर सारी बातें बताया करते थे।
आप पहली बार आर्मी ऑफिसर की भूमिका में बड़े पर्दे पर दिखेंगे?
कुछ ही समय के लिए मैंने आर्मी ऑफिसर की वर्दी पहनी है फिर भी, यह एक्सपीरिएंस मेरे लिए बिल्कुल नया था। मुझे याद है जब मैं बैंगलोर में रहता था तब हमारे घर के पास ही एक कॉलोनी थी जिसमें आर्मी ऑफिसर ही रहा करते थे। मेरे सारे पड़ोसी कर्नल और मेजर ही थे। जब बच्चा था तब उन्हें देखकर मैंने महसूस किया था कि वे कितने डिसिप्लिन्ड हैं? वे काफी गर्व से बात किया करते थे। मैंने बचपन की उन्हीं यादों को हीरोज की शूटिंग के दौरान ताजा करने की कोशिश की।
आने वाले दिनों में किन फिल्मों में दर्शक डीनो मोरिया को देख पाएंगे?
संजय गुप्ता की एसिड फैक्ट्री कर रहा हूं। एसिड फैक्ट्री में दर्शक पहली बार मुझे लंबे बालों में देख सकेंगे। एसिड फैक्ट्री के बाद तीन बड़ी फिल्मों के लिए बातें चल रही हैं। अगर मुझे साल में एक फिल्म से संतोष करना पड़े तो भी मैं तैयार हूं।
अब आप फिल्म निर्माता भी बन गए हैं?
जी बिल्कुल, अपनी प्रोडक्शन कंपनी क्लॉक वर्क एंटरटेनमेंट के बैनर तले एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बनाने का हमने निर्णय किया है। डायरेक्टर का निर्णय हम कर चुके हैं, कास्टिंग अभी नहीं हुई है। पूरी तैयारी के बाद अगले साल से शूटिंग करने की योजना है। इतना बता दूं कि अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली पहली फिल्म में मैं अभिनय नहीं करूंगा। काफी काम होते हैं प्रोडक्शन में, इसलिए पूरा ध्यान प्रोडक्शन पर ही देना चाहता हूं।

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणियों का स्वागत है...