दीपिका पादुकोण की सफलता का दीप जल चुका है। लगातार तीन फिल्मों की सफलता ने दीपिका के फ़िल्मी करियर को नयी ऊंचाइयां दी है। दर्शकों के बीच उनकी लोकप्रियता बढ़ी ही है,साथ ही वे अब निर्माता-निर्देशकों की पहली पसंद भी बन चुकी हैं। विशेषकर युवा निर्देशकों पर उनके अभिनय और आकर्षण का जादू सर चढ़कर बोल रहा है।
इम्तियाज अली और अयान मुख़र्जी को दीपिका में समर्थ,सक्षम और सहज अभिनेत्री की झलक दिखती है। इन दोनों निर्देशकों के साथ और विश्वास से दीपिका का हौसला बढ़ा है। उनमें आत्मविश्वास का संचार हुआ है। इम्तियाज़ अली ने दीपिका की प्रतिभा को 'लव आजकल' की शूटिंग के दौरान जाना-समझा था। दीपिका के अनुसार इम्तियाज पहले ऐसे निर्देशक थे जिन्होंने उनके पास बैठकर उनके व्यक्तित्व को समझने की कोशिश की थी। 'लव आजकल' की शूटिंग के दौरान दीपिका अक्सर गंभीर मुद्रा में ही रहा करती थीं,लेकिन इम्तियाज उनके गंभीर व्यक्तित्व के पीछे छिपी प्रतिभा से अवगत हो गए थे। इम्तियाज कहते हैं,' मैं दीपिका के व्यक्तित्व के पीछे छिपी महत्वाकांक्षा और उस महत्वाकांक्षा को पाने की ललक और लगन को समझ सकता था। मुझे महसूस हो गया था कि एक दिन ऐसा भी आएगा जब दीपिका की सफलता का सितारा बुलंदी पर होगा।'
इम्तियाज़ अली के साथ और विश्वास के कारण दीपिका के व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव आया। वे खुलकर अपने निर्देशकों के साथ निजी जीवन की बातें शेयर करने लगीं। उनके साथ हंसने-मुस्कुराने लगीं। निर्देशक भी उनके दोस्त बनने लगें। आयान मुख़र्जी दीपिका के ऐसे ही निर्देशक मित्र हैं जिनके साथ दीपिका ने अपने अभी तक के करियर की सबसे सफल फिल्म ये जवानी है दीवानी की है। अयान और दीपिका बेहद करीबी मित्र हैं। दोनों एक-दूसरे को बखूबी समझते हैं। अयान के अनुसार दीपिका में वे सारी खूबियां हैं जो उन्हें परफेक्ट बनाती है। अयान कहते हैं,'दीपिका ऐसी लड़की है जिसे आप अपने साथ घर ले जाकर अपनी मां से मिलाना चाहेंगे।'
दीपिका की आगामी फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के युवा निर्देशक रोहित शेट्टी भी दीपिका पादुकोण में अच्छी अभिनेत्री के साथ-साथ अच्छी दोस्त की झलक देखते हैं। वे दीपिका की ऊर्जा से बेहद प्रभावित हैं। 'चेन्नई एक्सप्रेस' की शूटिंग के दौरान रोहित को दीपिका के रूप में अच्छी दोस्त मिल गयी है। रोहित कहते हैं,'दीपिका के साथ काम करने के दौरान मैं उन्हें जान पाया। वे बेहद मिलनसार और हंसमुख हैं। अब वे मेरी अच्छी दोस्त भी बन गयी हैं। दीपिका ने सेट पर हमारे साथ मिलकर खूब मस्ती भी की है।' चेन्नई एक्सप्रेस' में दर्शक दीपिका को पहली बार कॉमेडी करते हुए देखेंगे। मुझे उम्मीद है कि उनके लिए यह अनुभव यादगार रहेगा।'
युवा निर्देशकों के बीच दीपिका की बढती लोकप्रियता का प्रमाण है कि मधुर भंडारकर भी अपनी नयी फिल्म में दीपिका का साथ चाहते हैं। हालांकि,मधुर ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है,पर यह चर्चा जोरों पर है कि मधुर की अगली फिल्म में दीपिका पादुकोण होंगी। मधुर और दीपिका का साथ कैसा होगा यह तो भविष्य बताएगा ...पर इतना तो तय है कि धीरे-धीरे ही सही दीपिका पादुकोण की खूबसूरती के साथ-साथ उनका अभिनय भी रंग ला रहा है। ...और वे अब कटरीना कैफ,करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा की तरह शीर्ष अभिनेत्री बनने की रेस में जाने-अनजाने शामिल हो गयी हैं।
-सौम्या अपराजिता
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणियों का स्वागत है...