Showing posts with label गुलाब गैंग. Show all posts
Showing posts with label गुलाब गैंग. Show all posts

Friday, December 6, 2013

माधुर्य माधुरी का...

इस वर्ष माधुरी दीक्षित के ठुमकों ने दर्शकों का दिल लुभाया।' घाघरा ' गीत के धुन पर माधुरी के साथ कई पैर थिरके। अब नए वर्ष की जनवरी में इस आकर्षक और अनुभवी अदाकारा के अभिनय का जलवा छाएगा। यदि सब कुछ तय योजना के अनुसार हुआ तो जनवरी में माधुरी की दो फ़िल्में एक साथ सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। इस तरह एक महीने में और संभवतः एक ही हफ्ते में माधुरी की झलक का दोहरा लाभ दर्शकों को मिल पायेगा।


दरअसल,जनवरी में माधुरी दीक्षित की 'डेढ़ इश्किया' और ' गुलाब गैंग' के प्रदर्शन की उम्मीद है। अनुभव सिन्हा निर्मित 'गुलाब गैंग' में माधुरी अन्याय के विरुद्द आवाज उठाने वाली जोशीली महिला की भूमिका में दिखेंगी,तो दूसरी तरफ 'डेढ़ इश्किया' में माधुरी बेगम पारा बनकर दर्शकों के दिलों को धड़कायेंगी। दोनों ही फ़िल्में माधुरी के लिए और दोनों फिल्मों के लिए माधुरी महत्वपूर्ण है। इन दोनों फिल्मों की रिलीज़ से 'आजा नच ले' के बाद माधुरी की फिल्मों का दर्शकों का इंतज़ार ख़त्म होगा। माधुरी कहती हैं,' नये तरह की भूमिका और फिल्म करने का प्रयास कर रही हूं। मैं एक अभिनेता के तौर पर अपने आप को चुनौती देना चाहती हूं। मुझे लगता है कि दर्शकों को मेरी दोनों नयी फिल्मों में   मेरे यह किरदार भी पसंद आएंगे। मेरा यह किरदार काफी मजबूत भूमिका वाला है और लोग इससे जरूर प्रभावित होंगे।' पिछले दिनों ही माधुरी ने 'डेढ़ इश्किया' के अंतिम गीत की शूटिंग पूरी की। माधुरी बताती है,' अभी कुछ दिन पहले मैंने नाईट शिफ्ट में  डेढ़ इश्किया के आखिरी गीत की शूटिंग पूरी की। हालांकि, मुझे रात की शूटिंग पसंद नहीं  है..पर मेरे अब तक के सबसे पॉपुलर गीतों की शूटिंग रात में  ही हुई है।'

रोचक तथ्य है कि 'डेढ़ इश्किया' इसी वर्ष नवम्बर-दिसम्बर में रिलीज़ होने वाली थी,पर किसी कारण से नहीं हो पायी और अब 'डेढ़ इश्किया' माधुरी की ही दूसरी फिल्म 'गुलाब गैंग' के साथ रिलीज़ हो रही है। हालांकि.. दोनों फिल्मों के एक दिन रिलीज़ को टालने के प्रयास हो रहे हैं,पर कहा जा रहा है कि माधुरी 'गुलाब गैंग' को पहले रिलीज़ करवाना चाहती हैं। माधुरी चाहती है कि पहले 'गुलाब गैंग' रिलीज़ हो और फिर 'डेढ़ इश्किया'। इन दोनों  फिल्मों की रिलीज़ की तारीख को लेकर जो भी निर्णय हो...इतना तो तय है कि जनवरी महीने में माधुरी का दोहरा जलवा सिल्वर स्क्रीन पर छाएगा...।