-सौम्या अपराजिता
सोनम कपूर और दीपिका पदुकोन ने एक ही दिन हिंदी फ़िल्मी दुनिया में पदार्पण किया था। 'ओम शांति ओम' से दीपिका और 'सांवरिया' से सोनम ने फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत की। एक साथ दोनों ने हिंदी फिल्मों में अपने सफ़र की शुरुआत तो की,पर वक़्त,परिस्थितियों और व्यवहार ने उनकी राहें जुदा कर दी।
किसमें कितना है दम
सोनम और दीपिका के बीच प्रतिस्पर्धा का दौर जारी है। हालांकि, इस प्रतिस्पर्धा में दीपिका काफी आगे निकल चुकी हैं। बिना किसी बड़े अवरोध के दीपिका जहाँ शीर्ष अभिनेत्रियों की सूची में शामिल हो गयीं,वहीँ सोनम अच्छी अभिनेत्री के रूप में तो स्थापित हो गयीं,पर शीर्ष अभिनेत्री की सूची में उनका नाम नहीं शामिल हो पाया। सोनम और दीपिका की फिल्मों में भी उनकी जुदा राहों का संकेत मिलता है। दीपिका जहाँ बड़े और स्थापित अभिनेताओं के साथ फिल्में कर रही हैं,वहीँ सोनम धनुष और आयुष्मान खुराना जैसे नवोदित अभिनेताओं के साथ अभिनय का निर्णय कर रही हैं। सोनम कहती हैं,' हमने बड़े बजट की फ़िल्में की हैं। और उन्हें करने का अनुभव भी अच्छा रहा है। हमारे लिए स्क्रिप्ट अब ज्यादा मायने रखने लगा है। अब हमारा मकसद अच्छी फिल्मों का हिस्सा बनना है।' सोनम अपनी भूमिकाओं के साथ प्रयोग के लिए तैयार हैं,तो दीपिका नायिका की बंधी-बंधाई छवि के साथ ही पर्दे पर दिखती हैं। हालांकि,कॉकटेल में दीपिका ने ग्रे शेड की भूमिका निभाकर अपने अभिनय के अलग रंग से दर्शकों को परिचित कराया। दीपिका कहती हैं,' यह तो सिर्फ मेरी शुरुआत है। मुझे आगे भी हार्ड वर्क करना है। ...और बेहतर करने की कोशिश जारी है।'
गैरफिल्मी बनाम फ़िल्मी पृष्ठभूमि
दीपिका को गर्व है कि गैर फ़िल्मी पृष्ठभूमि से होने के बाद भी वे हिंदी फिल्मों में खुद को स्थापित करने में सफल रहीं हैं। दीपिका कहती हैं,','अच्छा लगता है जब लोग कहते हैं कि तुम बिना किसी सपोर्ट के,बिना किसी गॉडफादर के यहाँ तक आई हो। यह बड़ी उपलब्धि लगती है।' सोनम की बात करें तो फ़िल्मी पृष्ठभूमि की होने के कारण उन्हें कुछ फायदे हुए हैं,तो नुक्सान भी कम नहीं हुआ। अनिल कपूर की बिटिया होने के कारण उनसे ज्यादा उम्मीद की गयी। उनपर हमेशा खुद को साबित करने का दबाव रहा जिस कारण स्टार पुत्री होने का अधिक लाभ उन्हें नहीं मिल पाया। सोनम कहती हैं,'अनिल कपूर जैसे बेहतरीन एक्टर की बेटी होने के कारण दर्शकों को मुझसे बहुत उम्मीद रहती है। मुझपर हमेशा खुद को साबित करने का दबाव रहता है। मैनें दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरने की पूरी कोशिश की है। '
रणबीर फैक्टर
दीपिका और सोनम के करियर और जीवन में रणबीर कपूर का सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रभाव रहा है। जहाँ रणबीर सोनम के पहले सह कलाकार और बचपन के मित्र रहे हैं,वहीँ वे दीपिका के पूर्व प्रेमी और वर्तमान मित्र हैं। जब सांवरिया और ओम शांति ओम प्रदर्शित होने वाली थी तबसे ही दीपिका और सोनम के बीच रणबीर को लेकर तकरार होती रही है। सोनम नहीं चाहती थीं कि उनका प्रिय मित्र दीपिका के पास जाए,तो दीपिका भी रणबीर और सोनम की नजदीकियों से परेशान थीं। रणबीर के साथ अपने रिश्ते के बारे में सोनम ने जानकारी दी थी,'रणबीर मुझसे तीन साल बड़ा है।बचपन से ही हम एक-दूसरे को जानते हैं। बर्थ डे पार्टी में हमदोनों साथ-साथ डांस किया करते थे।' खैर ...अब रणबीर और सोनम का दोस्ताना टूट चुका है और दीपिका-रणबीर का प्यार भी बीते जमाने की बात हो चुकी है। हालांकि , दीपिका ने व्यवहारिक निर्णय लेते हुए रणबीर के साथ फिल्में करने का सिलसिला जारी रखा है,तो सोनम ने आवेश में आकर रणबीर से अपनी दूरी बरकरार रखी है। दीपिका कहती हैं,','पर्सनल लाइफ में बीती बातों का असर प्रोफेशनल लाइफ पर नहीं होता है। रणबीर और मेरा अतीत हमारे प्रोफेशन के बीच नहीं आता है।'
स्टाइल और ब्रांड
फिल्मों से अलग दीपिका औए सोनम के बीच स्टाइल क्वीन बनने की होड़ भी लगी रहती है।दीपिका पूर्व मॉडल रह चुकी हैं इसलिए फैशन और स्टाइल की उनकी समझ काफी अच्छी है। फ़िल्मी दुनिया में प्रवेश के समय से ही दीपिका को फैशन दिवा की उपाधि दे दी गयी थी। वहीँ सोनम कपूर ने भी स्टाइल दिवा के रूप में अपनी पॉह्चान बना ली है। सोनम कपूर कहती हैं, "यह हर इंसान के लिए बहुत जरूरी है कि वह एक-एक करके अपने व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं को दिखाए। उन्होंने कहा "मुझे यह पता है कि मैं अभिनेत्री हूं तो लोगों की निगाहें हमेशा मुझ पर रहेंगी इसलिए मैं हमेशा अच्छा दिखने की कोशिश करती हूं।'सोनम स्टाइल आइकॉन बन गयी हैं। इसका जिसका अंदाज इस बात से लगता है कि वह लगभग हर महीने फैशन पत्रिकाओं के आवरण पृष्ठ पर नजर आती हैं। जहाँ तक दीपिका और सोनम के बीच ब्रांड वार की बात करें तो दीपिका जहाँ एक ब्रांड से जुड़ने के लिए पांच करोड़ लेती हैं तो सोनम तीन करोड़ पारिश्रमिक लेकर किसी ब्रांड से जुडती हैं। यहाँ , उल्लेखनीय है कि सोनम लोरेअल जैसे विश्वप्रसिद्ध ब्रांड से जुडी हुई हैं। दीपिका और सोनम के बीच ब्रांड और फैशन वार जारी है।
दीपिका और सोनम की मंजिल एक है। सफ़र भी एक है,पर राहें अलग-अलग हैं। दोनों का व्यक्तित्व अलग है।जहाँ दीपिका व्यवहारिक हैं,वहीँ सोनम संवेदनशील हैं। सोनम आवेश में निर्णय लेती हैं,तो दीपिका समझदारी से अपने फैसले करती हैं। उम्मीद है कि दर्शकों की प्रिय ये दोनों समकालीन अभिनेत्रियां अपने रिश्ते को नए सिरे से संवारेंगी और यूँ ही फिल्म प्रेमियों को कई खूबसूरत फिल्मों का तोहफा देती रहेंगी।
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणियों का स्वागत है...