Friday, March 6, 2009

बहुभाषी हैं मिथुन चक्रवर्ती

-सौम्या अपराजिता
प्रतिभाशाली अभिनेता और नर्तक होने के साथ-साथ मिथुन चक्रवर्ती कई भाषाओं के जानकार भी हैं। अर्थात् वे बहुभाषी हैं। मिथुन चक्रवर्ती के व्यक्तित्व का यह पहलू जी टीवी के रियलिटी कार्यक्रम डांस इंडिया डांस के मंच पर उभरकर सामने आया दरअसल, कार्यक्रम में महागुरू की भूमिका निभा रहे मिथुन देश के विभिन्न कोने से आए प्रतिभागियों से वार्तालाप के दौरान उनसे उनकी क्षेत्रीय भाषा में ही बोल रहे थे। मिथुन के इस पहलू से रू-ब-रू होकर कार्यक्रम के प्रतिभागी भी उनसे आत्मीयता महसूस कर रहे थे। डांस इंडिया डांस की इस कड़ी की शूटिंग के दौरान उन्होंने हिन्दी, अंग्रेजी एवं मातृभाषा बंगाली के साथ ही उडि़या, पंजाबी,मराठी और मलयालम भाषाओं पर अपनी पकड़ की झलक दी।

1 comment:

  1. mithun ke diwaane to hamaare bihar men bhare pade hai. achchha likha hai aapne.

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणियों का स्वागत है...