Showing posts with label क्रिकेट. Show all posts
Showing posts with label क्रिकेट. Show all posts

Saturday, May 3, 2014

सितारों का क्रिकेट कनेक्शन

फिल्मी दुनिया के चमकते सितारों का क्रिकेट से लगाव किसी से छिपा नहीं है। ..फिर वह सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न की उपाधि देने के लिए लता मंगेशकर और अमिताभ बच्चन की सक्रिय पहल हो या भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और जॉन अब्राहम की दोस्ती या फिर फटाफट क्रिकेट की क्रांति 'इंडियन प्रीमियर लीग' (आईपीएल) में शाह रुख खान,जूही चावला,प्रीति जिंटा और शिल्पा शेट्टी की सक्रियता। आईपीएल की व्यवस्था में फ़िल्मी सितारों की औपचारिक सहभागिता ने क्रिकेट और सिनेमा के संबंध को प्रगाढ़ किया है।

रिश्ता हुआ मजबूत
क्रिकेट से फ़िल्मी सितारों का रिश्ता नया नहीं है। कभी क्रिकेट के चमकते सितारों के साथ अभिनेत्रियों के प्रेम सम्बन्ध ने सुर्खियां बटोरी,तो कभी क्रिकेट के मैदान में दर्शक दीर्घा में सितारों की ग्लैमरस उपस्थिति आकर्षण का केंद्र बनी। क्रिकेट के साथ फ़िल्मी सितारों का यह अप्रत्यक्ष सम्बन्ध तब औपचारिक हो गया जब आईपीएल का आरम्भ हुआ। शाह रुख खान,जूही चावला,प्रीति जिंटा और शिल्पा शेट्टी जैसे फ़िल्मी सितारों ने फटाफट क्रिकेट के इस वृहत आयोजन में अपनी सक्रियता से क्रिकेट संग हिंदी फ़िल्मी सितारों के रिश्ते को मजबूत आधार दिया है।

मनोरंजन की दोहरी गारंटी
फिल्म प्रेमी दर्शक अपने प्रिय सितारों की क्रिकेट में सक्रियता से उत्साहित हैं। आईपीएल के मौसम में दर्शकों की नजर फिल्मों पर नहीं,बल्कि फिल्मों के सितारों की क्रिकेट जगत से जुडी गतिविधियों पर होती है। क्रिकेट की नयी क्रांति आईपीएल के महाकुंभ के आरम्भ के साथ ही क्रिकेट के मैदान में सितारों की उपस्थिति दिन-दुनी रात-चौगुनी बढ़ने लगती है। दरअसल,आईपीएल के मंच पर क्रिकेट से फ़िल्मी सितारों का जुड़ना दर्शकों के लिए मनोरंजन की दोहरी गारंटी होती है। दर्शकों को अपने प्रिय क्रिकेट सितारों के चौकों-छक्कों पर तालियां बजाने का मौका मिलता है,तो उन चौकों-छक्कों पर झूम रहे दर्शक दीर्घा में बैठे लोकप्रिय सितारों को करीब से निहारने का मौका भी मिलता है। यह फ़िल्मी सितारों की सक्रिय सहभागिता का ही परिणाम है कि आईपीएल का आरंभ और समापन समारोह किसी फ़िल्मी आयोजन की तरह ही आकर्षक,मनोरंजक और ग्लैमरस होता है। वरीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी फ़िल्मी सितारों की उपस्थिति वाले आईपीएल के ऐसे आयोजनों के प्रशंसक है। वे कहते हैं,' मुझे भारतीय फिल्मी दुनिया का आईपीएल से जुड़ना विशेष रूप से पसंद है क्योंकि यही वह चीज है जिसके लिए प्रीमियर लीग जाना जाता है।'

क्रिकेट में किंग
क्रिकेट से औपचारिक सम्बन्ध स्थापित करने वाले फ़िल्मी सितारों में सबसे उल्लेखनीय हैं,...किंग खान' शाह रुख खान। शाह रुख खान ने 2008 में औपचारिक तौर पर अपने क्रिकेट प्रेम का इजहार किया जब उनकी कंपनी रेड चिली एंटरटेनमेंट ने कोलकाता नाईटराइडर्स को खरीद लिया। शाह रुख बताते हैं,' मुझे याद है जब आईपीएल के शुरू होने की बात चली थी, तो कई लोगो का कहना था कि इंडिया में राष्टीय क्रिकेट का कोई मतलब नही है। आईपीएल को लोग पसंद नही करेंगे।सिटी टीम का कोई महत्त्व नही होगा,लेकिन आज मै इंडिया से बाहर भी कही जाता हूं, तो यह महसूस करता हूँ कि लोग आइपीएल पसंद करते हैं। मुझे टीवी की टीआरपी का नही पता है,लेकिन इतना पता है कि यह लोगो को मनोरंजन देता है।' प्रत्येक आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान अपनी टीम के खिलाडियों को शाह रुख खेल-भावना का पाठ पढ़ाते हैं।  हर मैच से पहले शाह रुख़ अपनी टीम के सभी खिलाडियों को इस सन्देश से प्रोत्साहित करते हैं,-'आपको एक्टिंग नही आती, मुझे क्रिकेट नही आती।क्रिकेट खेलना आपका काम है,लेकिन आप मैच हार नही मानने के जज्बे के साथ ही खेलें।' गौरतलब है कि कोलकाता नाईट राइडर्स में जूही चावला भी शाह रुख खान की साझेदार हैं। जूही कहती हैं,'हमने कभी नहीं सोचा था कि आईपीएल इतना बड़ा हो जाएगा। जब मैंने और शाह रुख ने आईपीएल का हिस्सा बनने का निर्णय किया था तब हमें बस इतना पता था कि हम क्रिकेट यानि उस खेल से जुड़ रहे हैं जो हमारे देश का पैशन है।'

क्रिकेट के लिए करियर कुर्बान
प्रीति जिंटा ने क्रिकेट के लिए अपने चमकते हुए फ़िल्मी करियर को दांव पर लगा दिया। प्रीति ने क्रिकेट के लिए अभिनय से विराम ले लिया जिसका खामियाजा आज उन्हें भुगतना पड़ रहा है। आईपीएल में अपनी टीम 'किंग्स एलेवेन पंजाब' के प्रति पूरी तरह समर्पित होने के लिए प्रीति ने कई बड़ी फिल्मों में अभिनय का प्रस्ताव ठुकरा दिया। प्रीति के प्रशंसक सिल्वर स्क्रीन पर अपनी प्रिय अभिनेत्री को नहीं देखकर निराश हैं,मगर प्रीति को अपने फ़िल्मी करियर को हाशिए पर रखकर आईपीएल से जुड़ने पर गर्व है। प्रीति कहती हैं,' मैंने क्रिकेट को नहीं चुना.....क्रिकेट ने मुझे चुना। अगर,किसी दूसरे खेल से जुड़ा कोई क्लब खुल रहा होता और उसमें अवसर मिलता तो जरूर,मैं उससे जुड़ती। मुझे स्पोर्ट में रूचि थी और यह मौका क्रिकेट में मिला इसलिए जुड़ गयी। आई पी एल बहुत बड़ा इंवेस्टमेंट था। मैं सीखना चाहती थी। जब मैं फिल्मों में नयी आयी थी तब मैंने सब कुछ छोड़कर सिर्फ फिल्में की थी। ऐसे में,जब क्रिकेट में आयी तो थोड़ा वक्त तो क्रिकेट में लगाना ही था।'


ग्लैमरस सुर्ख़ियों के लिए
शिल्पा शेट्टी ने अपने करियर की ढलान पर क्रिकेट का हाथ थामा और पति राज कुंद्रा के साथ राजस्थान रॉयल की बागडोर अपने हाथों में ले ली।  ग्लैमरस सुर्खियों में बने रहने के लिए शिल्पा ने क्रिकेट से खुद को जोड़ लिया। शिल्पा कहती हैं,'हम क्रिकेट से प्यार करते हैं। इस खेल के प्रति जज्बे के कारण हम आईपीएल का हिस्सा बने। क्रिकेट के प्रति मेरा लगाव शुरू से ही रहा है, इसलिए इतना अच्छा मौका मैं मिस नहीं करना चाहती हूं। मैं अपनी टीम के साथ हमेशा रहना चाहती हूं।' उल्लेखनीय है कि राजस्थान रॉयल के प्रचार गीतों में शिल्पा की ग्लैमरस उपस्थिति को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाती है। कहा जा सकता है कि फिल्मों में गिरती साख को बचाने के लिए क्रिकेट से जुड़ने का फैसला शिल्पा के लिए सकारात्मक रहा है।


सितारों की क्रिकेट लीग
आईपीएल में शाह रुख खान,जूही चावला,प्रीति जिंटा और शिल्पा शेट्टी  की सहभागिता ने फ़िल्मी दुनिया के अन्य सितारों को भी क्रिकेट से सक्रिय रूप से जुड़ने के लिए प्रेरित किया है। इस प्रेरणा के परिणाम ने क्रिकेट से जुड़े फ़िल्मी सितारों के एक नए ग्लैमरस आयोजन 'सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग' की स्थापना की।इस लीग में टीमों के स्वामी भी फ़िल्मी सितारे हैं और खिलाड़ी भी क्रिकेट में रचे-बसे फ़िल्मी सितारे ही हैं। सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग से सोहेल खान,रितेश देशमुख,सुनील शेट्टी,बॉबी देओल और आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारे जुड़े हैं। इस लीग में सलमान खान की सक्रियता भी उल्लेखनीय हैं। तीसरे 'सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग' के आरंभ के दौरान सलमान ने क्रिकेट में फ़िल्मी सितारों की रूचि को कुछ यूँ बयां किया था,'यह देखकर अच्छा लग रहा है कि हमारे फिल्म स्टार्स मैदान पर उतरकर भी अच्छे हाथ दिखा रहे हैं। लंबे-लंबे शेड्यूल में काम करने के बावजूद फिल्म स्टार अच्छा खेल रहे हैं।यह काबिले तारीफ है। यह सब उनका क्रिकेट के लिए प्यार है। सच कहूं तो एक्टर्स का पहला प्यार क्रिकेट ही होता है।'
क्रिकेट के लिए फ़िल्मी सितारों के इस क्रेज से जाहिर हो गया है कि आम भारतीयों की तरह वे भी क्रिकेट के प्रेम-पाश में बंधे हुए हैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सितारों के क्रिकेट कनेक्शन की कुछ और नयी कहानियां सामने आएंगी जो देश को एक सूत्र में पिरोने वाले क्रिकेट और सिनेमा को और भी करीब लाएंगी...।
-सौम्या अपराजिता