तीन -चार दशक पूर्व अपने आकर्षण और अभिनय से दर्शकों को मोहित कर चुकी अभिनेत्रियां अब चरित्र भूमिकाओं में ढलकर सिल्वर स्क्रीन पर शानदार अभिनय की बानगी पेश कर रही हैं। उन्हें एक बार फिर अभिनय के बेहतरीन अवसर मिल रहे हैं। वे इस अवसर का लाभ भी उठा रही हैं। कभी नायिका रही ये अभिनेत्रियां अब सहायक भूमिकाओं में दर्शकों का दिल जीत रही हैं। एक नजर ऐसी ही अनुभवी और आकर्षक अभिनेत्रियों पर..
नीतू कपूर
कभी अपने चुलबुले अंदाज से दर्शकों को रिझाने वाली नीतू कपूर ने जब एक बार फिर अभिनय की दुनिया में कदम रखने का निर्णय लिया,तो उनके प्रशंसकों को लम्बे अर्से बाद खुशियां मनाने का अवसर मिला। नीतू ने ' दो दुनी चार' में पति ऋषि कपूर के साथ हिंदी फिल्मों में वापसी की। फिल्म में ऋषि संग नीतू की मौजूदगी का ये असर हुआ कि स्टार चेहरे की मौजूदगी के बिना भी यह फिल्म सफल हो गयी। इन दिनों नीतू पुत्र रणबीर कपूर और पति ऋषि कपूर के साथ अभिनव कश्यप निर्देशित 'बेशर्म' में दर्शकों से रूबरू हो रही हैं। 'बेशर्म' में भ्रष्ट पुलिस का किरदार निभा रही नीतू पहली बार ऐक्शन करती हुई भी दिख रही हैं। दर्शक कई दृश्यों में नीतू को खतरनाक स्टंट करते हुए भी देख पाक रहे हैं। रणबीर कपूर कहते हैं,'बेशर्म' का सरप्राईज़ पॅकेज हैं मेरी माँ।' उम्र के इस मोड़ पर भी नीतू चुस्त-दुरुस्त हैं। यही वजह है कि आज भी उनका आकर्षण कम नहीं हुआ है।उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखने-सुनने का उत्साह बना हुआ है।
कभी अपने चुलबुले अंदाज से दर्शकों को रिझाने वाली नीतू कपूर ने जब एक बार फिर अभिनय की दुनिया में कदम रखने का निर्णय लिया,तो उनके प्रशंसकों को लम्बे अर्से बाद खुशियां मनाने का अवसर मिला। नीतू ने ' दो दुनी चार' में पति ऋषि कपूर के साथ हिंदी फिल्मों में वापसी की। फिल्म में ऋषि संग नीतू की मौजूदगी का ये असर हुआ कि स्टार चेहरे की मौजूदगी के बिना भी यह फिल्म सफल हो गयी। इन दिनों नीतू पुत्र रणबीर कपूर और पति ऋषि कपूर के साथ अभिनव कश्यप निर्देशित 'बेशर्म' में दर्शकों से रूबरू हो रही हैं। 'बेशर्म' में भ्रष्ट पुलिस का किरदार निभा रही नीतू पहली बार ऐक्शन करती हुई भी दिख रही हैं। दर्शक कई दृश्यों में नीतू को खतरनाक स्टंट करते हुए भी देख पाक रहे हैं। रणबीर कपूर कहते हैं,'बेशर्म' का सरप्राईज़ पॅकेज हैं मेरी माँ।' उम्र के इस मोड़ पर भी नीतू चुस्त-दुरुस्त हैं। यही वजह है कि आज भी उनका आकर्षण कम नहीं हुआ है।उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखने-सुनने का उत्साह बना हुआ है।
पद्मिनी कोल्हापुरे
पिछले दिनों प्रदर्शित हुई 'फटा पोस्टर निकला हीरो' में पद्मिनी कोल्हापुरे ने शाहिद कपूर की मां की भूमिका निभाई। हास्य रस से भरपूर इस फिल्म में भी पद्मिनी अपना प्रभाव छोड़ने में सफल रहीं।उन्होंने अपने प्रशंसकों को निराश होने का अवसर नहीं दिया। गौरतलब है कि 'प्रेम रोग' और 'प्यार झुकता नहीं' में अपने मासूम चेहरे और शानदार अभिनय के कारण हिन्दी फिल्मों की बेहतरीन अभिनेत्रियों की सूची में शामिल हो चुकी पद्मिनी लम्बे समय तक सिल्वर स्क्रीन से दूर रहीं। अपनी वापसी के सन्दर्भ में पद्मिनी कहती हैं,' शादी के बाद मैंने काम से विश्राम ले लिया था। मुझे इस बात का अफसोस नहीं है। लेकिन घर पर बैठे-बैठे मैं ऊब गई थी और तभी मुझे 'फटा पोस्टर निकला हीरो' का प्रस्ताव मिला। मुझे फिल्म की कहानी पसंद आई और मैंने उस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। अब मैं हर शैली की फिल्म करना चाहती हूं।'
पिछले दिनों प्रदर्शित हुई 'फटा पोस्टर निकला हीरो' में पद्मिनी कोल्हापुरे ने शाहिद कपूर की मां की भूमिका निभाई। हास्य रस से भरपूर इस फिल्म में भी पद्मिनी अपना प्रभाव छोड़ने में सफल रहीं।उन्होंने अपने प्रशंसकों को निराश होने का अवसर नहीं दिया। गौरतलब है कि 'प्रेम रोग' और 'प्यार झुकता नहीं' में अपने मासूम चेहरे और शानदार अभिनय के कारण हिन्दी फिल्मों की बेहतरीन अभिनेत्रियों की सूची में शामिल हो चुकी पद्मिनी लम्बे समय तक सिल्वर स्क्रीन से दूर रहीं। अपनी वापसी के सन्दर्भ में पद्मिनी कहती हैं,' शादी के बाद मैंने काम से विश्राम ले लिया था। मुझे इस बात का अफसोस नहीं है। लेकिन घर पर बैठे-बैठे मैं ऊब गई थी और तभी मुझे 'फटा पोस्टर निकला हीरो' का प्रस्ताव मिला। मुझे फिल्म की कहानी पसंद आई और मैंने उस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। अब मैं हर शैली की फिल्म करना चाहती हूं।'
पूनम ढिल्लन
'नूरी' में केंद्रीय भूमिका निभाकर शोहरत की ऊंचाइयां छूने वाली खूबसूरत अभिनेत्री पूनम ढिल्लन का आकर्षण आज भी बरकरार है। अपने प्रशंसकों को पूनम ने तब ख़ुशी का अवसर दिया जब वे पिछले दिनों प्रदर्शित हुई 'रमैया वस्तावैया' में नायक गिरीश कुमार की मां की महत्वपूर्ण भूमिका में दिखीं।। इससे पहले वे 'दिल बोले हडिप्पा' के साथ कई फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। हालांकि,फिल्मों में पूनम की सक्रियता अधिक नहीं है। दरअसल,पूनम फिल्म निर्देशन की दिशा में अपने कदम बढ़ाना चाहती हैं इसलिए वे इक्का-दुक्का फिल्मों में ही अभिनय करती नजर आती हैं।
'नूरी' में केंद्रीय भूमिका निभाकर शोहरत की ऊंचाइयां छूने वाली खूबसूरत अभिनेत्री पूनम ढिल्लन का आकर्षण आज भी बरकरार है। अपने प्रशंसकों को पूनम ने तब ख़ुशी का अवसर दिया जब वे पिछले दिनों प्रदर्शित हुई 'रमैया वस्तावैया' में नायक गिरीश कुमार की मां की महत्वपूर्ण भूमिका में दिखीं।। इससे पहले वे 'दिल बोले हडिप्पा' के साथ कई फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। हालांकि,फिल्मों में पूनम की सक्रियता अधिक नहीं है। दरअसल,पूनम फिल्म निर्देशन की दिशा में अपने कदम बढ़ाना चाहती हैं इसलिए वे इक्का-दुक्का फिल्मों में ही अभिनय करती नजर आती हैं।
रति अग्निहोत्री
कई वर्षों तक दर्शकों की प्रिय रह चुकी अभिनेत्री रति अग्निहोत्री ने हिंदी फिल्मों में अपनी सक्रियता बरकरार रखी है। हालांकि,सत्रह वर्ष तक वे सिल्वर स्क्रीन से गायब रही थीं,पर पिछले एक दशक से वे समय-समय पर फिल्मों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराती रही हैं। 'एक दूजे के लिए' और 'कुली' जैसी यादगार फिल्मों की नायिका रहीं रति इन दिनों अपने पुत्र तनुज विरमानी की फिल्म 'पुरानी जींस' में व्यस्त हैं। तनुज बताते हैं,'मैं और मेरी मां 'पुरानी जिंस' में साथ काम कर रहे हैं। वह मेरी मां का किरदार कर रही है। अपनी मां के साथ काम करने का अलग अनुभव है।'
कई वर्षों तक दर्शकों की प्रिय रह चुकी अभिनेत्री रति अग्निहोत्री ने हिंदी फिल्मों में अपनी सक्रियता बरकरार रखी है। हालांकि,सत्रह वर्ष तक वे सिल्वर स्क्रीन से गायब रही थीं,पर पिछले एक दशक से वे समय-समय पर फिल्मों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराती रही हैं। 'एक दूजे के लिए' और 'कुली' जैसी यादगार फिल्मों की नायिका रहीं रति इन दिनों अपने पुत्र तनुज विरमानी की फिल्म 'पुरानी जींस' में व्यस्त हैं। तनुज बताते हैं,'मैं और मेरी मां 'पुरानी जिंस' में साथ काम कर रहे हैं। वह मेरी मां का किरदार कर रही है। अपनी मां के साथ काम करने का अलग अनुभव है।'
कहते हैं अनुभव से अभिनय निखरता है। यह कथन इन अभिनेत्रियों पर सटीक बैठता है। सीमित अवसर के बाद भी बीते वक़्त की ये शीर्ष अभिनेत्रियां नयी पीढ़ी के दर्शकों को प्रभावित करने में सफल हैं। आवश्यक है कि इन अनुभवी और आकर्षक अभिनेत्रियों को उनकी प्रतिभा के अनुकूल और भी अच्छे अवसर देकर प्रोत्साहित किया जाए।
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणियों का स्वागत है...