नवम्बर में एक्शन विधा की चार फिल्में हिंदी फिल्म प्रेमियों को लुभाएंगी। ये फिल्में हैं 'कृष 3', 'सिंह साहब द ग्रेट',बुलेट राजा' और रैम्बो राजकुमार'। 'कोई मिल गया' और ' कृष' की ही तरह 'कृष 3' में भी रितिक रोशन अपने सुपरहीरो अवतार में खतरनाक एक्शन करते नजर आएंगे। इस बार एक्शन दृश्यों में उनका साथ देने के लिए विवेक ओबेरॉय और कंगना रनोट भी मौजूद होंगे। रितिक कहते हैं ‘कृष 3 का एक्शन काफी अच्छा और दमदार है। इस फिल्म को बनाने का सफर अपने आप में काफी महत्वपूर्ण रहा है। 'कृष-3' के एक्शन दृश्यों से जुड़ी चुनौतियों के जरिये मैंने काफी कुछ सीखा है।' 'कृष 3' के बाद सनी देओल का एक्शन अंदाज दिखेगा ' सिंह साहब द ग्रेट' में। निर्देशक अनिल शर्मा बताते हैं,' 'सिंह साहब द ग्रेट' में सनी देओल के जबरदस्त एक्शन दृश्य दर्शकों को देखने को मिलेंगे। फिल्म काफी अच्छी बनी है। इसके एक्शन और स्टंट दृश्य चौकाने वाले हैं।' गौरतलब है कि अनिल शर्मा के निर्देशन में सनी देओल ' गदर एक प्रेम कथा' और ' द हीरो लव स्टोरी ऑफ द स्पाइ' जैसी सफल एक्शन फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।
नवम्बर का आखिरी सप्ताह सिनेमाघरों का एक्शन सप्ताह होगा जब एक ही दिन दो बड़ी एक्शन फिल्में ' रैम्बो राजकुमार' और ' बुलेट राजा' प्रदर्शित होंगी। सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत ये दोनों ही फिल्में एक्शन और रोमांच का ताना-बाना पेश करेंगी। तिग्मांशु धुलिया निर्देशित और सैफ अली खान की शीर्ष भूमिका वाली 'बुलेट राजा' का शीर्षक ही इसकी एक्शन प्रवृति का संकेत देता है। निर्माता राहुल मित्रा बताते हैं,' हमारी फिल्म 'बुलेट राजा' उत्तर प्रदेश के आज के हालात को पृष्ठभूमि में रखकर बनाई गई है। यह दो दोस्तों की कहानी है। यह ‘एक्शन’ से भरपूर मजेदार फिल्म है जिसमें उत्तर प्रदेश में ‘गुंडई के उभार’ को दिखाया गया है।' 'बुलेट राजा' के साथ प्रदर्शित हो रही शाहिद कपूर अभिनीत ' रैम्बो राजकुमार' में भी एक्शन का जबरदस्त छौंक लगाया गया है। प्रभुदेवा निर्देशित ' रैम्बो राजकुमार' में शाहिद कपूर पहली बार जबरदस्त एक्शन दृश्यों में दिखेंगे। निर्माता विक्की रजनी के अनुसार,'शाहिद बेहद डेडिकेटेड एक्टर हैं। उन्होंने रैम्बो राजकुमार के एक्शन सीन के लिए कड़ी ट्रेनिंग ली और फिर उसकी शूटिंग की। वे रैम्बो राजकुमार में खतरनाक और जबरदस्त स्टंट करते हुए दिखेंगे। एक सीन में तो वे चालीस लोगों के साथ अकेले भीड़ते हुए दिखेंगे।'
बहुप्रतीक्षित और बहुचर्चित फिल्म 'धूम 3' से इस वर्ष के फ़िल्मी फ्राइडे का रोमांचक समापन होगा। यशराज फिल्म्स निर्मित ' धूम' संस्करण की इस तीसरी कड़ी में आमिर खान और कट्रीना कैफ का एक्शन अवतार आकर्षण का केंद्र होगा। जब से ' धूम 3 ' के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई है तभी से इसके जबरदस्त एक्शन और स्टंट की खबरें सुर्ख़ियों में जगह पाती रही हैं। चर्चा है कि आमिर ने 'धूम-3' के ज्यादातर स्टंट में बॉडी डबल का सहारा नहीं लेकर खुद ही सारे स्टंट किए हैं। गौरतलब है कि 'धूम 3' में आमिर ऊंची बिल्डिंग और हेलीकॉप्टर से कूदते नजर आएंगे। आमिर के साथ कट्रीना कैफ भी 'धूम 3' के एक्शन दृश्यों में जोर अजमाइश करती हुई नजर आएंगी।' धूम' के पहले संस्करणों की तरह ही अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा चोर बने आमिर और कट्रीना को पकड़ने के नए-नए फार्मूले ढूंढते हुए दिखेंगे। उम्मीद है कि चोर-पुलिस के खेल के इस 'धूम' अंदाज से एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर एक्शन और रोमाच का जादूई समां बंधे और भारतीय सिनेमा के इस शताब्दी वर्ष का अंत धमाकेदार,रोमांचक और मनोरंजक हो।
-सौम्या अपराजिता