फरहान अख्तर के साथ अभिनय के आकर्षण ने सोनम कपूर को भाग मिल्खा भाग से जुडऩे पर मजबूर किया। सोनम कहती हैं,भाग मिल्खा भाग में मेरी छोटी-सी भूमिका है। मैंने भाग मिल्खा भाग इसलिए की क्योंकि मैं फरहान के साथ काम करना चाहती थी। सिर्फ सोनम ही नहीं विद्या बालनने भी फरहान अख्तर के साथ काम करने के उत्साह के कारण ही शादी के साइड इफेक्ट्स में अभिनय का प्रस्ताव स्वीकारा। विद्या के अनुसार फरहान जैसे अभिनेता के साथ काम करने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं। शादी के साइड इफेक्ट्स से जुडऩे की बड़ी वजह फरहान की मौजूदगी भी हैं। अभिनेता के रूप में फरहान अख्तर के बढ़ते प्रभाव और आकर्षण की यह बानगी मात्र है। फिल्म विशेषज्ञों का मानना है कि भाग मिल्खा भाग में फरहान का अभिनय उन्हें नयी ऊंचाइयां देगा। ऐसा कहा जा रहा है कि भाग मिल्खा भाग के बाद अभिनेता के रूप में फरहान की पहचान को एक नया और विशिष्ट दायरा मिलेगा।

रोचक तथ्य है कि लगभग डेढ़ वर्ष तक फरहान ने मिल्खा सिंह की छवि को रील लाइफ के साथ-साथ रीअल लाइफ में भी साथ रखा । फरहान कहते हैं, फिल्म की शूटिंग पूरी होने तक डेढ़ साल तक मैं मिल्खा सिंह के कैरेक्टर के स्कीन में ही रहा। हर दिन लगभग पांच घंटे ट्रेनिंग करता था,ट्रैक पर दौड़कर पसीने बहाता था। कह सकता हूं कि डेढ़ साल तक मैंने एक एथलेटिक की लाइफ जी है।फरहान आगे कहते हैं,इस रोल के लिए मुझे ऐथलीट बनना पड़ा और एक ऐथलीट को बहुत कुछ सैक्रिफाइस करना पड़ता है। यह फिजीक बनाने के लिए मुझे छह महीने लगे। मैंने अपना दस किलो वजन बढ़ाया और ऐथलीट बॉडी बनाई।फरहान मानते हैं कि भाग मिल्खा भाग एक बार फिर एथलेटिक को मुख्य धारा में लाने में अपना योगदान देगी। वह कहते हैं,मैं समझता हूं कि एथलेटिक्स को भी अन्य खेलों की तरह बढ़ावा देने की जरूरत है।भाग मिल्खा भाग के जरिए हम बहुत सी चीजें करने की योजना बना रहे हैं। मिल्खा सिंह ने कहा है कि उनका सपना है कि फिल्म अधिक से अधिक लोगों को एथलेटिक्स में प्रवेश करने और व्यक्तिगत पदक जीतने के लिए प्रेरित करे, जो इस देश में अभी तक कभी नहीं हुआ है। फरहान मानते हैं कि भाग मिल्खा भाग हर उम्र और हर वर्ग के दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ेगी। वह कहते हैं, भाग मिल्खा भाग एक इंसान के जज्बे, जुनून पर आधारित है जो हमें जिंदगी की मुश्किलों से ना भागते हुए, उनका सामना करने और उन्हें जीतने के लिए प्रेरित करती है। हर उम्र और हर तरह के दर्शक भाग मिल्खा भाग देख सकते हैं और मिल्खा सिंह के जीवन से प्रेरित हो सकते हैं।
-सौम्या अपराजिता
-सौम्या अपराजिता
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणियों का स्वागत है...