हिंदी फिल्मों में लोकप्रियता और सफलता का परचम लहराने के बाद हीरोइनों का अगला लक्ष्य हॉलीवुड होता है। वे हॉलीवुड की हीरोइन बनकर खुद को अपनी प्रतिस्पर्धी हीरोइनों से बेहतर साबित करना चाहती हैं। ..और इस तरह हिंदी फिल्मों की हीरोइनों में हॉलीवुड का हिस्सा बनने की होड़- सी लग जाती है।
दरअसल, कुछ ही हीरोइनें ऐसी हैं जिन्होंने हिंदी फिल्मों से होते हुए हॉलीवुड का सफ़र तय किया है। ऐसी हीरोइनों में ऐश्वर्या राय बच्चन सबसे उल्लेखनीय हैं। ऐश्वर्या ' पिंक पैंथर','ब्राइड एंड प्रेज्युडिज' और 'मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसेस' और ' प्रोवोक्ड' जैसी हॉलीवुड फिल्मों में आकर्षक उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं। हॉलीवुड में ऐश्वर्या के प्रशंसकों की कमी नहीं है। तभी तो,ऐश्वर्या के साथ आज भी कई हॉलीवुड फिल्म मेकर काम करने की इच्छा रखते हैं। तब्बू ने भी अपने बेहतरीन अभिनय से हॉलीवुड में विशेष पहचान बनायी है। तब्बू की पहली हॉलीवुड फिल्म मीरा नायर निर्देशित 'द नेमसेक ' थी जिसकी सफलता में तब्बू के प्रभावशाली अभिनय का भी बड़ा योगदान था। पिछले वर्ष प्रदर्शित हुई सफल हॉलीवुड फिल्म 'लाइफ ऑफ़ पाई' में भी तब्बू की प्रभावशाली उपस्थिति आकर्षण का केंद्र थी।
ऐश्वर्या राय बच्चन की हॉलीवुड में बढती पैंठ से कई और हीरोइनें प्रेरित हुईं जिनमें मल्लिका शेरावत उल्लेखनीय हैं। मल्लिका शेरावत को हॉलीवुड फिल्मों में अभिनय का अवसर तो मिला,पर तमाम प्रयासों के बाद भी वे ऐश्वर्या की तरह अपनी विशिष्ट पहचान बनाने में कामयाब नहीं हुईं। बिपाशा बसु भी हॉलीवुड की ओर रुख करने की दिशा में पहला कदम बढ़ा चुकी हैं। दरअसल,दो वर्ष पूर्व बिपाशा को एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म में अभिनय का अवसर मिला था। बड़े जोश-खरोश के साथ बिपाशा ने हॉलीवुड अभिनेता जोश हार्नेट के साथ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म ' सिंगुलैरिटी' की शूटिंग पूरी की,पर बिपाशा के लिए हॉलीवुड की राह में अवरोध तब आ गया जब ' सिंगुलैरिटी' के डब्बा बंद होने की खबर आयी। हालांकि, अब एक बार फिर 'सिंगुलैरिटी' के प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं। उत्साहित बिपाशा कहती हैं,'सिंगुलैरिटी में काम करना शानदार अनुभव था । इस फिल्म ने अभिनय के क्षेत्र में मेरे लिए नई सम्भावनाएं पैदा की है।'
हॉलीवुड का हिस्सा बनने की इच्छा हमारी हीरोइनों के मन में उमड़ती रहती हैं। समय-समय पर वे अपनी इस इच्छा को उजागर भी करती रहती हैं। सोनम कपूर ने पिछले दिनों ही हॉलीवुड फिल्मों में अभिनय की इच्छा जतायी थी। सोनम पिता अनिल कपूर की तरह हॉलीवुड की ओर अपने कदम बढ़ाना चाहती हैं।सोनम ने कहा है कि वे हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जॉन डेप के साथ काम करना चाहती हैं। वह डेप के साथ उनकी फिल्म ' पॉयरेटस ऑफ कैरेबियन' के पांचवे संस्करण में काम करना चाहती है और इसके लिए वे कथित रूप से ऑडिशन भी दे चुकी हैं। कंगना रनोट भी हॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा बनने के लिए बेचैन हैं। वह कहती हैं,' मैं हॉलीवुड की फिल्मों में काम करना चाहती हूं क्योकि वहां का लेवल बहुत ऊंचा होता है।'
प्रियंका चोपड़ा भी इन दिनों हॉलीवुड की और मुखातिब हैं। हालांकि, प्रियंका ने अभी तक किसी हॉलीवुड फिल्म में अभिनय नहीं किया है,पर हॉलीवुड में उन्हें शुरुआती पहचान मिल चुकी है। प्रियंका का चेहरा हॉलीवुड के लिए अब अपरिचित नहीं है। दरअसल,प्रियंका के अंतर्राष्ट्रीय म्यूजिकल सिंगल ने हॉलीवुड में उन्हें लोकप्रिय बनाया। साथ ही,हॉलीवुड एनीमेशन फिल्म 'प्लेंस' की नायिका ईशानी की आवाज बनकर प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में औपचारिक रूप से प्रवेश कर चुकी है। अब उन्हें हॉलीवुड फिल्मों में अभिनय के प्रस्ताव भी मिल रहे हैं। प्रियंका कहती हैं,' हॉलीवुड से कुछ प्रस्ताव मिले हैं, लेकिन वे उन प्रस्तावों को ही स्वीकार करेंगी, जो उन्हें रोमांचित करेंगे।' फिल्म विशेषज्ञों के अनुसार गायन,नृत्य और अभिनय में पारंगत प्रियंका चोपड़ा में हॉलीवुड में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने की क्षमता है। संभवतः ऐश्वर्या राय बच्चन के बाद प्रियंका चोपड़ा हिंदी फिल्मों की ऐसी हीरोइन हैं जो सही मायने में हॉलीवुड में लोकप्रिय,सक्रिय और प्रिय शक्सियत के रूप में उभर रही हैं।