Showing posts with label Film. Show all posts
Showing posts with label Film. Show all posts

Monday, February 27, 2017

सेट' पर 'दिल मिले'

-सौम्या अपराजिता
फिल्मों और धारावाहिकों की शूटिंग के दौरान अभिनेता-अभिनेत्री प्रत्येक दिन साथ-साथ घंटों बिताते हैं। एक-दूसरे के सुख-दुःख बांटते हैं। धीरे-धीरे उन्हें एक-दूसरे का साथ भाने लगता है।उनके बीच आपसी समझ,सम्मान,स्नेह और विश्वास की भावना पनपने लगती है। ...और इस तरह वे एक-दूसरे के प्रेम पाश में बंधने लगते हैं। जल्द ही वह वक़्त भी आता है जब दिल से मजबूर होकर वे एक-दूसरे को जीवनसाथी बनाने का निर्णय ले लेते हैं। तभी तो,कभी सह-कलाकार रह चुके अभिनेता-अभिनेत्रियों की कई जोड़ियां आज खुशहाल वैवाहिक जीवन बीता रही हैं। एक नजर सिल्वर और स्मॉल स्क्रीन की ऐसी जोड़ियों पर जो पहले सह-कलाकार थे...और आज पति-पत्नी हैं ....
फिल्मों के सेट पर फूटा 'प्यार का अंकुर'-
जया बच्चन-अमिताभ बच्चन
जया बच्चन और अमिताभ बच्चन का परिचय ऋषिकेश मुखर्जी ने अपनी फिल्म 'गुड्डी'के सेट पर कराया था। इस मुलाकात के बाद 'ज़ंजीर' के सेट पर दोनों के बीच नजदिकियां बढ़ीं और इसी फिल्‍म की शूटिंग के दौरान दोनों ने शादी करने का फैसला‌ कर लिया। शालीन और सादे अंदाज में जया संग अमिताभ परिणय सूत्र में बंध गएं।
नीतू सिंह-ऋषि कपूर
ऋषि कपूर और नीतू सिंह की पहली फिल्म 'जहरीला इंसान' थी। इसी फ़िल्म के सेट पर दोनों दोस्त बने और फिर लंबे प्रेम प्रसंग के बाद पति-पत्नी बन गएं। 'जहरीला इंसान' के सेट पर ऋषि अक्सर नीतू को छेड़ते रहते थे। शुरुआती नाराजगी के बाद धीरे-धीरे नीतू को ऋषि की शरारतें रास आने लगी और दोनों करीब आ गए।  'खेल खेल में' के सेट पर ऋषि-नीतू का रिश्ता दोस्ती से प्यार में बदला और फिर सही समय और मौका देखकर दोनों विवाह बंधन में बंध गए।
हेमा मालिनी-धर्मेन्द्र
हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र की मुलाकात 1970 में आई फिल्म 'शराफत' के सेट पर हुई थी। कहा जाता है कि 'मैं हसीन तू जवान' के सेट पर दोनों के बीच प्यार भरे रिश्ते की नींव पड़ी। धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा और चार बच्चों के पिता थे। इसके बाद भी धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी कर ली और पिछले 36 वर्षों से दोनों का संग-साथ बना हुआ है।
करीना कपूर-सैफ अली खान
'टशन' के सेट पर करीना कपूर और सैफ अली खान एक-दूसरे के प्रेम पाश में बंधे। लद्दाख और राजस्थान में फ़िल्म की शूटिंग के दौरान करीना और सैफ को एक-दूसरे के प्रति प्यार का अहसास हुआ। प्यार के इसी अहसास के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया। आज करीना और सैफ अपने नन्हे राजकुमार तैमूर के साथ खुशनुमा वैवाहिक जीवन बीता रहे हैं।
ट्विंकल खन्ना-अक्षय कुमार
जब अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना 'इंटरनेशनल खिलाडी' और 'जुल्मी' फिल्मों में अभिनय कर रहे थे तब उन्हें नहीं पता था कि इन फिल्मों का सेट उनके शादीशुदा भविष्य की नींव रखेगा। 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' के सेट पर अक्षय और ट्विंकल एक-दूसरे के इतने करीब आ गए कि दोनों ने विवाह बंधन में बंधने का फैसला कर लिया। आज दोनों फ़िल्मी दुनिया के सबसे खुशहाल वैवाहिक जोड़ियों में एक एक हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन- अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने 'ढाई अक्षर प्रेम के' और 'कुछ न कहो' के सेट पर दोस्ती का रिश्ता बनाया। 'गुरु' के सेट पर दोनों के बीच प्यार का अंकुर फूटा जो 'उमराव जान' के सेट पर पौधा बन गया। इस पौधे को संवारने और निखारने के लिए दोनों ने शादी का फैसला किया। आज बिटिया आराध्या के साथ वैवाहिक जीवन के खुशनुमा पल जी रहे हैं।
जेनेलिया-रितेश देशमुख
जेनेलिया देशमुख और रितेश देशमुख ने 'तुझे मेरी कसम' में पहली बार साथ काम किया और इसी फ़िल्म के सेट पर दोनों के बीच मजबूत रिश्ते की शुरुआत हुई। यह रिश्ता कुछ वर्ष बाद विवाह के खूबसूरत मोड़ पर पहुंच गया।
काजोल-अजय देवगन
अजय देवगन और काजोल की पहली मुलाकात 'हलचल' के सेट पर हुई थी। सेट पर साथ-साथ वक़्त गंवाते हुए दोनों का एक-दूसरे की ओर झुकाव हुआ। उसके बाद लगभग चार वर्षों तक प्रेम सम्बन्ध में बंधने के बाद अजय और काजोल एक सादे समारोह में विवाह बंधन में बंध गए।
---------------
सीरियल के सेट ने 'बना दी जोड़ी'
गौतमी गाडगिल-राम कपूर
राम कपूर और गौतमी गाडगिल की मुलाकात बालाजी टेलेफिल्म्स के धारावाहिक 'घर एक मंदिर' के सेट पर हुई थी। दोनों घंटों सेट पर साथ-साथ रहा करते।  जल्द ही दोनों के दिल में एक-दूसरे के लिए कोमल भावनाएं पनपने लगीं और बिना वक़्त गवाएं गौतमी और राम ने विवाह बंधन में बंधने का फैसला किया। राम और गौतमी के जीवन में पुत्री सिया और पुत्र अक्स खुशियाँ लेकर आए हैं।
देबिना-गुरमीत चौधरी
'रामायण' में आदर्श पति-पत्नी राम-सीता की भूमिका निभाते हुए गुरमीत चौधरी और देबिना को अहसास नहीं था कि एक दिन दोनों निजी जीवन में भी पति-पत्नी की भूमिका निभाएंगे।  'रामायण' की शूटिंग के दौरान चले लम्बे प्रेम प्रसंग के बाद दोनों ने विवाह रचा लिया। 
गौरी प्रधान-हितेन तेजवानी
'कुटुंब' में हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान की ओन स्क्रीन जोड़ी को दर्शकों ने बेहद प्यार दिया। इन दोनों आकर्षक कलाकारों का साथ दर्शकों को बेहद अच्छा लग, तो निजी जीवन में भी हितेन और गौरी एक-दूसरे के करीब आने लगें और दोनों के बीच प्यार की मजबूत डोर बंध गयी। जल्द ही हितेन और गौरी ने विवाह का निर्णय लिया। दोनों के जीवन में जुड़वाँ बच्चे उपहार बनकर आये।
गौरी यादव-यश टोंक
'कहीं किसी रोज' में अभिनय के दौरान यश टोंक और गौरी यादव की मुलाकात हुई थी। हालांकि,उस धारावाहिक में गौरी ने यश की भाभी की भूमिका निभायी थी,पर शूटिंग के दौरान दोनों को साथ वक़्त गुजारने के मौके मिलते रहे और उनकी प्रेम कहानी शुरू हो गयी।  यश और गौरी इनदिनों अपनी दो बेटियों के साथ खुशहाल वैवाहिक जीवन बीता रहे हैं।
बरखा बिष्ट-इन्द्रनील सेनगुप्ता
धारावाहिक 'प्यार के दो नाम ..एक राधा और एक श्याम' के सेट पर इन्द्रनील सेनगुप्ता और बरखा बिष्ट एक-दूसरे के साथ काम तो कर रहे थे,पर उन्हें एक-दूसरे के प्रति प्यार का अहसास नहीं था। दोनों एक-दूसरे को लेकर पूर्वाग्रह से ग्रसित थे। ...पर जब धारावाहिक ख़त्म होने लगा तब बरखा और इन्द्रनील को एक-दूसरे की कमी का अहसास होने लगा। दोनों ने आपसी प्यार को महसूस किया। दो वर्ष लबे प्रेम सम्बन्ध के बाद इन्द्रनील और बरखा ने विवाह बंधन में बंधने का फैसला किया। आजकल दोनों अपनी दो वर्षीय बेटी मीरा के साथ ख़ुशी के पल बीता रहे हैं।
सईं देवधर-शक्ति आनंद
'सारा आकाश' की शूटिंग के दौरान सईं देवधर और शक्ति आनंद को एक-दूसरे का साथ अच्छा लगने लगा। लगभग दो वर्षों तक साथ काम करने के बाद दोनों ने महसूस किया कि उन्हें शादी कर लेनी चाहिए। जल्द ही शक्ति और सईं ने विवाह रचा लिया।
श्वेता क्वात्रा-मानव गोहिल
'कहानी घर घर की' शूटिंग के दौरान श्वेता और मानव के बीच  की नींव पड़ी जो बाद में विवाह के परिणाम तक पहुंची। गौरतलब है कि इन दिनों श्वेता और मानव अपनी नन्हीं परी जारा के साथ सुखी वैवाहिक जीवन बीता रहे हैं।
सनाया ईरानी-मोहित सहगल
धारावाहिक 'मिले जब हम तुम' की शूटिंग के दौरान सनाया ईरानी और मोहित सहगल एक-दूसरे के संपर्क में आए। दोनों पहले पहले मित्र,फिर हमराज और अब पति-पत्नी बन गए।
रिद्धि डोंगरा-राकेश
राकेश वशिष्ठ और रिद्धि डोंगरा के बीच प्यार का अंकुर धारावाहिक 'मर्यादा' की शूटिंग के दौरान फूटा। राकेश को रिद्धि की सादगी पसंद आई,तो रिद्धि को राकेश का अपनापन भा गया। 'मर्यादा' में विवाहित जोड़े की भूमिका निभाने के दौरान राकेश और रिद्धि को अहसास हुआ कि निजी जीवन में भी उन्हें विवाह रचा लेना चाहिए। दोनों ने जल्द ही अपने दिल की बात सुनी और 'मर्यादा' की शूटिंग से कुछ समय का ब्रेक लेकर विवाह कर लिया।
बॉक्स के लिए-
और भी विवाहित जोड़े हैं जिनकी प्रेम कहानी 'फिल्मों के सेट' से शुरू हुई-
*दिलीप कुमार-सायरा बानो
*सुनील दत्त-नरगिस
*देव आनंद-कल्पना कार्तिक
*रणधीर कपूर-बबीता
*कुणाल केमु-सोहा अली खान
*बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर
और भी विवाहित जोड़े हैं जिनकी प्रेम कहानी 'सीरियल के सेट' से शुरू हुई-
*दिव्यांका त्रिपाठी-विवेक दाहिया
*रवि दुबे-शरगुन मेहता
*किरण कर्माकार-रिंकू धवन
*गुरदीप कोहली-अर्जुन पुंज
*संजीव सेठ-लता सबरवाल
*मजहर सैयद-मौली गांगुली
*आदित्य रेडिज-नताशा शर्मा
*मोहित मालिक-अदिति मालिक

Wednesday, October 16, 2013

रूठ गए दर्शक....

जब कोई फिल्म बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित होती है,तो उससे दर्शकों की ही नहीं फिल्म विशेषज्ञों की उम्मीदें भी बंध जाती है। उस फिल्म विशेष से अच्छे कथानक और भरपूर मनोरंजन की अपेक्षा की जाती है। यदि उस फिल्म से किसी प्रतिष्ठित निर्देशक और सक्षम अभिनेता का नाम जुड़ा हो,तो यह उम्मीद और भी बढ़ जाती है। ऐसे में,उम्मीदों के बोझ तले वह फिल्म जब सिनेमाघरों में दस्तक देती है,तो शुरूआती दिनों में बड़ी मात्रा में दर्शक उसकी तरफ आकर्षित होते हैं। ...लेकिन जब फिल्म देखने के बाद दर्शकों की उम्मीदों पर पानी फिर जाता है,तो वह फिल्म निराशाजनक और असफल फिल्मों की सूची में शामिल हो जाती है। एक नजर इस वर्ष अब तक प्रदर्शित हुई निराशाजनक और असफल फिल्मों पर..

बर्दाश्त नहीं 'बेशर्म'
इस वर्ष प्रदर्शित हुई निराशाजनक फिल्मों की सूची में ताजा प्रविष्टि है ' बेशर्म' की। लगातार तीन बेहतरीन फिल्मों की सफलता के बाद रणबीर कपूर से दर्शक कुछ ज्यादा ही उम्मीद कर रहे थें। यह उम्मीद और भी बढ़ गयी थी क्योंकि इस बार उन्हें 'दबंग' में सलमान खान को निर्देशित कर चुके अभिनव कश्यप का साथ मिला था। ऐसे में,जब धुंआधार प्रचार के बाद 'बेशर्म' प्रदर्शित हुई,तो उम्मीदों की पोटली लेकर दर्शक सिनेमाघरों तक पहुंचे। हालांकि, फिल्म देखने के बाद अधिकांश दर्शक निराश ही हुए। समीक्षकों ने भी 'बेशर्म' को आड़े हाथ लिया। ऋषि कपूर और नीतू कपूर संग रणबीर कपूर की मौजूदगी का आकर्षण भी फीका साबित हुआ।बेहतर कथानक के अभाव में फिल्म दर्शकों को बांध नहीं पायी। ट्रेड विशेषग्य तरण आदर्श के अनुसार,'रिलीज़ के पहले दिन अच्छी शुरुआत के बाद 'बेशर्म' का कलेक्शन गिरता ही गया।'बेशर्म' बॉक्स ऑफिस पर विफल रही है।'

रास नहीं आयी रीमेक
क्लासिक फिल्म ' जंजीर' की रीमेक का निर्देशन अपूर्व लाखिया के लिए जोखिम भरा साबित हुआ। अमिताभ बच्चन द्वारा अभिनीत भूमिका के साथ  रामचरण तेजा न्याय नहीं कर पाए,तो प्रियंका चोपड़ा का ग्लैमर भी काम नहीं आ पाया। परिणामतः काफी हो-हंगामे के साथ सिनेमाघरों में पहुंची 'जंजीर' दर्शकों को जकड़ नहीं पायी। 'जंजीर' की ही तरह एक और रीमेक 'हिम्मतवाला' का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हस्र हुआ। साजिद खान के बड़बोले अंदाज ने फिल्म से दर्शकों की उम्मीदें बढ़ा दी थी। साथ ही,अजय देवगन की मौजूदगी भी फिल्म के आकर्षण का केंद्र थी। लेकिन जब दर्शक 'हिम्मतवाला' देखने सिनेमाघरों में पहुंचे तो उन्हें घोर निराशा हुई। कहा गया कि 'हिम्मतवाला' देखने के लिए बेहद हिम्मत चाहिए। 'हिम्मतवाला' की नाकामयाबी ने दर्शकों के जहन में 'राम गोपाल वर्मा की आग' की यादें ताज़ा कर दीं।

सफल नहीं हुई सीक्वल
'चेन्नई एक्सप्रेस' की रिलीज़ के एक सप्ताह बाद प्रदर्शित हुई 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा' ने दर्शकों को निराश किया। ' वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' की सफलता के बाद जब एकता कपूर ने निर्देशक मिलन लुथरिया के साथ मिलकर उसके सीक्वल के निर्माण की योजना बनायी थी,तब उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका यह प्रयास विफल साबित होगा। अपराध की दुनिया के इर्द-गिर्द बुनी गयी ' वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा' की प्रेम कहानी दर्शकों को नहीं रास आयी। साथ ही,अजय देवगन की जगह अक्षय कुमार भी दर्शकों को नहीं लुभा पाए। एक और सीक्वल 'यमला पगला दीवाना 2'को भी दर्शकों ने सिरे से नकार दिया। हालांकि, प्रदर्शन से पूर्व 'यमला पगला दीवाना 2' से ढेर सारी अपेक्षाएं जुडी थीं। 'यमला पगला दीवाना' की तरह ही 'यमला पगला दीवाना 2' से भरपूर मनोरंजन की उम्मीदें की जा रही थीं। दीवाना ..पर धर्मेन्द्र,सनी देओल और बॉबी देओल अभिनीत 'यमला पगला  2' दर्शकों को संतुष्ट नहीं कर पायी और वर्ष की असफल फिल्मों में शुमार हो गयी। एक और सीक्वल है जो दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरी नहीं उतर पायी। बात हो रही है 'शूटआउट एट वडाला' की।' शूटआउट एट लोखंडवाला' की तर्ज पर बनायी गयी 'शूटआउट एट वडाला' जबरदस्त एक्शन दृश्यों और दो-दो  लोकप्रिय आइटम डांस के बाद भी दर्शकों को  नहीं कर पायी।

'घनचक्कर' नहीं बने दर्शक
दर्शकों को 'घनचक्कर' बनाने की राजकुमार गुप्ता की योजना असफल रही। विद्या बालन और इमरान हाश्मी की कॉमेडी दर्शकों का मनोरंजन नहीं कर पायी और 'घनचक्कर' असफल हो गयी। ' मटरू की बिजली का मंडोला ' जैसे अजीबोगरीब शीर्षक से विशाल भारद्वाज अपनी फिल्म के प्रति दर्शकों का उत्साह बढाने में तो कामयाब हुए,पर यह उत्साह अच्छे कथानक के अभाव में दर्शकों की संख्या नहीं बढ़ा पाया और वर्ष की पहली निराशा साबित हुई इमरान खान,अनुष्का शर्मा और पंकज कपूर अभिनीत 'मटरू की बिजली का मंडोला'।' औरंगजेब','आई मी और मैं','एक थी डायन' और 'नौटंकी साला' भी दर्शकों की उम्मीदों का बोझ नहीं संभाल पायी और असफल फिल्मों की सूची में शुमार हो गयी।

इन असफल फिल्मों की सूची से साबित होता है कि अब दर्शक फिल्मों के कथानक को लेकर जागरूक हो गए हैं। उन्हें मनोरंजन के नाम पर कुछ भी  स्वीकार्य नहीं है। उम्मीद है....इन असफल फिल्मों से प्रेरणा लेते हुए निर्माता-निर्देशक भविष्य में मनोरंजन और अच्छे कथानक के ताने-बाने में बुनी ऐसी फिल्में बनायेंगे जो दर्शकों की उम्मीदों को पानी-पानी नहीं करेंगी।
-सौम्या अपराजिता