Showing posts with label Aishwarya. Show all posts
Showing posts with label Aishwarya. Show all posts

Monday, October 7, 2013

फैशन,स्टाइल और हीरोइन...

'फैशन वीक' में ताम-झाम के साथ रैम्प पर पेश किये जाने वाले डिज़ाइनर पोशाक सिर्फ उच्च वर्ग के तथाकथित फैशनपरस्त लोगों को लुभाते हैं,पर जब बात आम भारतीयों की होती है तो उनकी नजर में उनके प्रिय सितारे ही सही मायने में फैशन और स्टाइल गुरु हैं। वे बड़े ही शिद्दत से अपने प्रिय सितारों द्वारा पहने जाने वाले पोशाक और आभूषण पर नजर रखते हैं। विशेषकर हीरोइनों के फैशन और स्टाइल सेंस पर विशेष नजर होती है। लड़कियां फिल्मों में अपनी प्रिय हीरोइन द्वारा पहने गए पोशाकों की तर्ज पर डिजाइनर पोशाक बनवाती हैं। प्रशंसकों के इसी उत्साह ने हीरोइनों को अपने फैशन और स्टाइल  की ओर अपेक्षाकृत अधिक जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया है।

सबसे स्टाइलिस्ट कौन!
  हिंदी फ़िल्मी दुनिया में ही नहीं.. फैशन डिजाइनरों और प्रशंसकों के बीच भी बहस का बड़ा मुद्दा है कि मौजूदा दौर में बसे स्टाइलिस्ट और फैशनेबल हीरोइन कौन है? सबसे स्टाइलिस्ट हीरोइन की इस दौड़ में सोनम कपूर,करीना कपूर,कंगना रनोट,प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के नाम शामिल हैं। फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता की नजर में सोनम कपूर मौजूदा दौर की स्टाइल आइकॉन हैं। मसाबा कहती हैं,' सोनम को परिधान की अच्छी समझ है और वह फैशन को समझती हैं।' दूसरी तरफ फैशन आर्टिस्ट अनिता श्रॉफ अदजानिया की नजर में दीपिका पादुकोण का स्टाइल सेंस बेहतरीन है। वह कहती हैं, 'दीपिका का स्टाइल सेंस बहुत ही कूल और क्लीन है। उन पर हर चीज जंचती है। उनका चेहरा और बॉडी इतनी अमेजिंग है कि उन पर साधारण-सा वस्त्र भी शानदार नजर आता है।' वैसे..स्वयं दीपिका पादुकोण की नजर में कंगना रनोट को फैशन की अच्छी समझ है। दीपिका कहती हैं,' मेरी नज़र में कंगना हमेशा से फैशन में आगे रही है और बहुत ही सरल फैशन करती है। कंगना भारतीय तथा वेस्टर्न पहनावा दोनों भी बहुत सहजता से कैरी करती है।'



फिल्म से बड़ा फैशन !
इन दिनों हर हीरोइन खुद को दूसरी हीरोइन से ज्यादा स्टाइलिस्ट और फैशनबल दिखाने की जी-तोड़ कोशिश करती है। इस कोशिश में कई बार जाने-अनजाने वे फिल्म से अधिक प्राथमिकता फैशन और स्टाइल को दे देती हैं। सोनम कपूर अभिनीत फिल्म 'आयशा' इसका प्रमाण है। सोनम को स्टाइल दिवा के रूप में स्थापित करने के लिए 'आयशा' के निर्माण के दौरान पटकथा से अधिक ध्यान सोनम के डिजाइनर परिधान पर दिया गया। परिणामस्वरूप 'आयशा' फिल्म की बजाय फैशनेबल परिधान,ऐक्सेसिरिज,जूतों,आभूषण और मेकअप का शोकेस बनकर रह गयी। 'आयशा' फ्लॉप रही,पर सोनम को स्टाइल दिवा की उपाधि जरूर मिल गयी। हालांकि,सोनम कपूर की ही तरह स्टाइल दिवा की उपाधि से सम्मानित कंगना रनोट की नजर में फिल्मों से ही फैशन जन्म लेता है। कंगना कहती हैं,' लोग लोकप्रिय फिल्मों के चरित्र के कपड़ों का अनुकरण करते हैं। मैंने सुना है कि 'तनु वेड्स मनु' और कई और लोकप्रिय फिल्मों के कपड़े काफी लोकप्रिय हुए हैं। मेरा मानना है कि फिल्मों से ही स्टाइल शुरू होता है।'
स्टाइल और फैशन अवार्ड ..
अब तो फिल्म पुरस्कार समारोहों में फैशन और स्टाइल से जुड़ा नया पुरस्कार भी शामिल किया जाने लगा है। वर्ष की सबसे स्टाइलिस्ट हीरोइन को इस पुरस्कार से सम्मानित किये जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। 'स्टाइल आइकॉन' और ' स्टाइल दिवा' जैसी नयी प्रविष्टियां फिल्म पुरस्कारों की सूची में शामिल की गयी हैं।समय-समय पर इन उपाधि से सम्मानित होने वाली हीरोइनों की सूची में सोनम कपूर,कट्रीना कैफ,ऐश्वर्या राय बच्चन,दीपिका पादुकोण,प्रियंका चोपड़ा, बिपाशा बसु और करीना कपूर जैसे नाम शामिल हैं। रोचक है कि सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार की ही तरह स्टाइल और फैशन पर आधारित इन पुरस्कारों पर भी हीरोइनों की विशेष नजर रहती है। एक वजह यह भी है जिससे अभिनेत्रियों को फिल्मों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर भी अपने परिधान और मेकअप पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित होती है।सोनम कपूर कहती हैं,' मुझे यह पता है कि मैं अभिनेत्री हूं तो लोगों की निगाहें हमेशा मुझ पर रहेंगी इसलिए मैं हमेशा अच्छा दिखने की कोशिश करती हूं।'
डिज़ाइनर बनी हीरोइन..
फैशन और स्टाइल की अपनी परिपक्व समझ के कारण सराही जाने वाली हीरोइनें इन दिनों फैशन डिज़ाइनर बनने की दिशा में अग्रसर हैं। दरअसल,पिछले दिनों हिंदी फिल्मों की दो शीर्ष हीरोइनों ने फैशन डिज़ाइनर बनने की घोषणा की। ये हीरोइनें हैं करीना कपूर और सोनम कपूर। दोनों ही मौजूदा दौर में स्टाइल दिवा और फैशन क्वीन के उपाधियों से मशहूर हैं। दरअसल, कपड़ों के मशहूर अंतर्राष्ट्रीय ब्रैंड ने करीना के सामने उनके सिग्नेचर डेनिम लाइन' बेबो' को डिजाइन करने का प्रस्ताव रखा है जिसे करीना ने  सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। योजनानुसार, करीना द्वारा डिजाइन किये गए डेनिम लाइन बेबो विदेशों के सभी बड़े शोरूम में उपलब्ध होंगे। वहीं दूसरी तरफ सोनम कपूर भी बहन रियाकपूर के साथ मिलकर जल्द ही अपनी फैशन लाइन बाजार में लायेंगी। अभी यह योजना प्रारंभिक अवस्था में है। चर्चा है कि सोनम की पसंद के अनुसार ही उनकी सिग्नेचर फैशन लाइन क्लासिक और स्टाइलिस्ट होगी।
कवर की शोभा..
अपने फैशनेबल और स्टाइलिश अंदाज को चर्चा में बनाए रखने के लिए हीरोइनें किसी-न-किसी मैग्जीन के कवर की शोभा बनने के जुगाड़ में लगी रहती हैं। दरअसल,'कमबख्त इश्क' के प्रदर्शन के दौरान करीना कपूर ने हीरोइनों में कवरगर्ल बनने के उत्साह को बढ़ाया। आज आलम यह है कि लिए मैग्जीन की कवरगर्ल बनना हीरोइनों के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया है। कवर गर्ल बनकर हीरोइनें अपने-आप को स्टाइलिश और फैशनेबल बताने की कोशिश में जुट गयी हैं। प्रियंका चोपड़ा से सोनम कपूर तक और कट्रीना कैफ से सोनम कपूर तक सभी हीरोइनें किसी-न-किसी मैग्जीन के कवर की शोभा बढ़ाने के लिए बेचैन रहती हैं। दरअसल, हीरोइनों के लिए कवरगर्ल बनना स्टाइल आइकॉन के रूप में खुद को साबित करने की गारंटी बन गया है।

फैशन पुलिस की टेढ़ी नजर
ऐसा नहीं है कि फैशन और स्टाइल के सन्दर्भ में हीरोइनों की सिर्फ प्रशंसा ही होती है। उन्हें गाहे-बगाहे फैशन पुलिस की टेढ़ी नजर का सामना भी करना पड़ता है। कभी विद्या बालन को उनके फैशन सेन्स की वजह से आलोचकों के कडवे बोल सुनने पड़ते हैं,तो कभी ऐश्वर्या राय बच्चन द्वारा कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर पहने गए परिधान की आलोचना होती है। यदि दो हीरोइनें अलग-अलग जगह पर एक जैसे पोशाक में दिख जाती हैं...तो तुरंत उनपर कॉपी कैट होने का आरोप लगा दिया जाता है। कई बार आलोचकों की नजर में खुद को बेहतरीन साबित करने के प्रयास में हीरोइनें ऐसे पोशाक भी पहन लेती हैं जिसमें वे सहज नहीं रहती। परिणामस्वरूप,उनकी असहजता भी चर्चा का विषय बन जाती है।

यह सत्य है कि फैशनेबल और स्टाइलिश दिखना हीरोइनों के व्यवसाय का अटूट हिस्सा है। हालांकि.. हीरोइनें इस बात पर गौर करें कि बाहरी दिखावे के कारण उनकी मौलिकता हाशिए पर न चली जाए। ध्यान रहे कि वे पहले अभिनेत्री हैं...और बाद में फैशन और स्टाइल की देवी ...।

Friday, October 4, 2013

हीरोइनों का हॉलीवुड कनेक्शन....

हिंदी फिल्मों में लोकप्रियता और सफलता का परचम लहराने के बाद हीरोइनों का अगला लक्ष्य हॉलीवुड होता है। वे हॉलीवुड की हीरोइन बनकर खुद को अपनी प्रतिस्पर्धी हीरोइनों से बेहतर साबित करना चाहती हैं। ..और इस तरह हिंदी फिल्मों की  हीरोइनों में हॉलीवुड का हिस्सा बनने की होड़- सी लग जाती है।
हॉलीवुड जाने के लिए हीरोइनों में लगी होड़ का सबसे ताजा उदाहरण है 'फ़ास्ट एंड फ़्युरियस 7' प्रकरण। दरअसल,पिछले दिनों कुछ दिनों से हॉलीवुड फिल्म 'फ़ास्ट एंड फ़्युरिअस 7' से जुड़ने के लिए हीरोइनों में रेस लगी हुई है। दीपिका पादुकोण, चित्रांगदा सिंह और कंगना रनोट के बीच चल रही इस रेस में दीपिका की जीत की खबर भी आई। कहा गया कि दीपिका को 'फ़ास्ट एंड फ़्युरिअस 7' में अभिनय का अवसर मिल गया है। हालांकि, कुछ दिनों पहले ही दीपिका के इस फिल्म को छोड़ने की खबर भी आ गयी। इसकी वजह शूटिंग के लिए तारीख नहीं मिल पाने की समस्या बतायी गयी। दरअसल,'फ़ास्ट एंड फ़्युरिअस' के लिए भारतीय चेहरे की तलाश की खबर पिछले चार-पांच महीने से सुर्ख़ियों में है।

दरअसल, कुछ ही हीरोइनें ऐसी हैं जिन्होंने हिंदी फिल्मों से होते हुए हॉलीवुड का सफ़र तय किया है। ऐसी हीरोइनों में ऐश्वर्या राय बच्चन सबसे उल्लेखनीय हैं। ऐश्वर्या ' पिंक पैंथर','ब्राइड एंड प्रेज्युडिज' और 'मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसेस' और ' प्रोवोक्ड' जैसी हॉलीवुड फिल्मों में आकर्षक उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं। हॉलीवुड में ऐश्वर्या के प्रशंसकों की कमी नहीं है। तभी तो,ऐश्वर्या के साथ आज भी कई हॉलीवुड फिल्म मेकर काम करने की इच्छा रखते हैं। तब्बू ने भी अपने बेहतरीन अभिनय से हॉलीवुड में विशेष पहचान बनायी है। तब्बू की पहली हॉलीवुड फिल्म मीरा नायर निर्देशित 'द नेमसेक ' थी जिसकी सफलता में तब्बू के प्रभावशाली अभिनय का भी बड़ा योगदान था। पिछले वर्ष प्रदर्शित हुई सफल हॉलीवुड फिल्म 'लाइफ ऑफ़ पाई' में भी तब्बू की प्रभावशाली उपस्थिति आकर्षण का केंद्र थी।


ऐश्वर्या राय बच्चन की हॉलीवुड में बढती पैंठ से कई और हीरोइनें प्रेरित हुईं जिनमें मल्लिका शेरावत उल्लेखनीय हैं। मल्लिका शेरावत को हॉलीवुड फिल्मों में अभिनय का अवसर तो मिला,पर तमाम प्रयासों के बाद भी वे ऐश्वर्या की तरह अपनी विशिष्ट पहचान बनाने में कामयाब नहीं हुईं। बिपाशा बसु भी हॉलीवुड की ओर रुख करने की दिशा में पहला कदम बढ़ा चुकी हैं। दरअसल,दो वर्ष पूर्व बिपाशा को एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म में अभिनय का अवसर मिला था। बड़े जोश-खरोश के साथ बिपाशा ने हॉलीवुड अभिनेता जोश हार्नेट के साथ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म ' सिंगुलैरिटी' की शूटिंग पूरी की,पर बिपाशा के लिए हॉलीवुड की राह में अवरोध तब आ गया जब ' सिंगुलैरिटी' के डब्बा बंद होने की खबर आयी। हालांकि, अब एक बार फिर 'सिंगुलैरिटी' के प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं। उत्साहित बिपाशा कहती हैं,'सिंगुलैरिटी में काम करना शानदार अनुभव था । इस फिल्म ने अभिनय के क्षेत्र में मेरे लिए नई सम्भावनाएं पैदा की है।'

हॉलीवुड का हिस्सा बनने की इच्छा हमारी हीरोइनों के मन में उमड़ती रहती हैं। समय-समय पर वे अपनी इस इच्छा को उजागर भी करती रहती हैं। सोनम कपूर ने पिछले दिनों ही हॉलीवुड फिल्मों में अभिनय की इच्छा जतायी थी। सोनम पिता अनिल कपूर की तरह हॉलीवुड की ओर अपने कदम बढ़ाना चाहती हैं।सोनम ने कहा है कि वे हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जॉन डेप के साथ काम करना चाहती हैं। वह डेप के साथ उनकी फिल्म ' पॉयरेटस ऑफ कैरेबियन' के पांचवे संस्करण में काम करना चाहती है और इसके लिए वे कथित रूप से ऑडिशन भी दे चुकी हैं। कंगना रनोट भी हॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा बनने के लिए बेचैन हैं। वह कहती हैं,' मैं हॉलीवुड की फिल्मों में काम करना चाहती हूं क्योकि वहां का लेवल बहुत ऊंचा होता है।'

प्रियंका चोपड़ा भी इन दिनों हॉलीवुड की और मुखातिब हैं। हालांकि, प्रियंका ने अभी तक किसी हॉलीवुड फिल्म में अभिनय नहीं किया है,पर हॉलीवुड में उन्हें शुरुआती पहचान मिल चुकी है। प्रियंका का चेहरा हॉलीवुड के लिए अब अपरिचित नहीं है। दरअसल,प्रियंका के अंतर्राष्ट्रीय म्यूजिकल सिंगल ने हॉलीवुड में उन्हें लोकप्रिय बनाया। साथ ही,हॉलीवुड एनीमेशन फिल्म 'प्लेंस' की नायिका ईशानी की आवाज बनकर प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में औपचारिक रूप से प्रवेश कर चुकी है। अब उन्हें हॉलीवुड फिल्मों में अभिनय के प्रस्ताव भी मिल रहे हैं। प्रियंका कहती हैं,' हॉलीवुड से कुछ प्रस्ताव मिले हैं, लेकिन वे उन प्रस्तावों को ही स्वीकार करेंगी, जो उन्हें रोमांचित करेंगे।' फिल्म विशेषज्ञों के अनुसार गायन,नृत्य और अभिनय में पारंगत प्रियंका चोपड़ा में हॉलीवुड में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने की क्षमता है। संभवतः ऐश्वर्या राय बच्चन के बाद प्रियंका चोपड़ा हिंदी फिल्मों की ऐसी हीरोइन हैं जो सही मायने में हॉलीवुड में लोकप्रिय,सक्रिय और प्रिय शक्सियत के रूप में उभर रही हैं।